अंततः
आप दोषी करता होंगे , हर उस रिश्ते के
जिसमें आपने नि:स्वार्थ प्रेम किया ।
-
Ankit Arora
(©AnkScribe)
147 Followers · 39 Following
सावधान - मोहब्बत लाइलाज़ बिमारी है।
आपको हमसे हो जाए तो,
ये आपकी जिम्मेदारी है ।
I am as poor... read more
आपको हमसे हो जाए तो,
ये आपकी जिम्मेदारी है ।
I am as poor... read more
Joined 1 December 2016
5 JUL AT 22:50
5 JUL AT 22:32
ये जो मिट रही है चाहते तुम्हें पाने की !!
यकीन मानो इसके पीछे दर्द बेहिसाब है...-
2 JUL AT 1:56
मैं आपको सफलता का कोई पक्का फार्मूला नहीं दे सकता, लेकिन मैं आपको असफलता का फार्मूला दे सकता हूँ - हर समय सबको खुश रखने की कोशिश करें।
-
28 FEB AT 23:57
जिम्मेदारियों के मशवरे मुझे न दो,
मैंने भरी जवानी में ख्वाहिशें जला डाली हैं…-
28 FEB AT 17:22
बहुत बेचैनी है मन के अंदर,
बहुत सारे सवाल हैं,
जिनकी गूँज में उलझा हूँ मैं,
खामोशियाँ भी बवाल हैं।
कभी सपनों की राह पूछूँ,
कभी चाहत का हिसाब,
दिल को समझाऊँ कैसे,
जब उलझे हैं बेहिसाब।-
5 FEB AT 9:43
यह जीवन है,
जो हम नहीं भी चाहते वो भी होता है ये सीखा देता है।
चाहतों से संसार सिर्फ बचपन की अवस्था में,
माता पिता के आंचल में ही चलता था ।-