जिस्म की भूख में मोम सा पिघलने लगे
मार्च में मई के जैसे जलने लगे
अब तो कोई बस जून जुलाई बन जाए
वो बारिश की बौछार बन हम पे गिर जाए ।।-
सोच की बेड़ियों से बंधा हूं... read more
ना बहाना रहा
ना तेरे शहर आना रहा
तू खुश रहे अपने आशियाने में
अब तो मेरे नशा का पैमाना ही कहां रहा
गर याद आए मेरी कभी
मैखाने की तरफ नज़र उठा के देख
तेरे दीवाने का वही ठिकाना जो रहा ।।-
लिख उनका नाम खुद को ये बताते रहें
प्यार थी मेरा वो, ये खुद को जताते रहें
परछाईं देख उसकी सूरत खोजने लगे
अब तो वो हमे खुद में ही दिखने लगे ।।
-
कम लगने लगा अब हमे ये अपना कद
आईने में हमने जो अपना वाजूद देख लिया
बड़ी हिमाकत की हमने मुड़ के देखने की
पर देखा तो उसने मुंह ही मोड़ लिया ।।-
यों रहा जाए किसे के गम ई जुदाई में
बहुत रोया था उसके सगाई पे
बस, अब बस बहुत हुआ
हमने सोच लिया है
हवा का रुख मोड़ लेंगे
इस कड़ाके की ठंड में
तेरा जिस्म ओढ़ लेंगे
कंबल ,रजाई सब किनारे रखा जाए
हर रात तेरे बाहों से लिपट
तेरी सांसों में बसा जाए
तुझमें बस के जमने का मजा और है
धीरे धीरे तेरे बदन पे सरकने का मजा और है
सरकते सरकते तेरे प्रतिछांह में
मोम कि तरह पिघलने का मजा कुछ और ही है ।।-
कुछ हवाएं छन रही थी
उनकी जल्फों की छांव में
मैं सूरज सा जल रहा था
उनकी एक झलक पाने कि चाहत में ।।-
जिसे अपनी चाहत दिखाने को गरजते थे
वो तब किसी और की बाहों में बिखरते थे
वो आज हमारे जिस्म की बूंद को तरसते हैं
और हम किसी और शहर जम के बरसते हैं-
Indian after seeing wheat export opportunity
India after witnessing drought and analysing world's demand.-
देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए
पर अब भी लगता है की
पैरों को राजनीति की जंजीरों ने जकड़ रखा है ।।-
Make me crazy
Still untouched
Ready for bloom
Lets not be lazy
Come closer
Make me surrender
My heart beat Faster
When lips move around
There is thunder
When your hand under
Its feel like raining
And cloud seems shining
When your lips fall on mine.-