Ankit Akela   (©AnKiT aKeLa)
36 Followers · 15 Following

Joined 29 March 2020


Joined 29 March 2020
28 APR AT 18:46

दुःख होता है...(©ak)
जब आप सालों बाद,
पुरानी जगहों से गुजरो...
और पेड़ों की नई पत्तियां,
इनकार कर दे आपको पहचाने से...

-


26 APR AT 18:50

एक दिन आयेगा जब,
मृगतृष्णा के उस पार,
तुम पाओगे कि...
जो भी तुमने पाया,(©ak)
वो था ही नहीं पाने योग्य...
उस दिन तुम पाओगे कि,
वे उतने मूल्यवान हैं नहीं,
जितने थे पाने से पहले...

-


29 MAR AT 18:57

संपूर्ण संतुष्टि = सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि...

-


8 MAR AT 18:48

"स्वतंत्रता..."
एक मात्र शब्द,
जिससे हमेशा परिभाषित होना चाही है महिलाएं...

-


1 MAR AT 18:38

यूं ही नहीं रुके होंगे,
कारवां मंजिल की राहों में...
कांटे बोए जरूर होंगे,
बेबसी ने हर कदम पर...

-


25 FEB AT 18:48

लेखन क्या है?
एक मात्र तरीका,
सोच को लंबे समय तक,
जिंदा रखने का...

-


18 FEB AT 18:53

बेहतरीन की तलाश में,
बेहतर से हाथ धो लेना,
पश्चाताप का पर्याय है...

-


16 FEB AT 18:58

किस कदर घुटते होंगे,
वे शब्द भी यूं ही...
अर्थविहीन होने मात्र से,
जगह नहीं मिल पाता जिन्हें,
किन्हीं रचनाओं में...

-


13 FEB AT 18:18

परछाई के अलावा,
जो भी तुम्हारे साथ है...
यकीन मानो मेरे दोस्त,
वो सब सिर्फ बात है...

-


8 FEB AT 18:43

भावनाएं परिस्थितियों के अधीन होती हैं,
शब्द जंजीरों में नहीं बंधता कभी...

-


Fetching Ankit Akela Quotes