अधूरा ना यूं छोड़ मुझे ,
अभी तो बात बाकी है।
अंधेरा बस शुरू हुआ है,
अभी तो रात बाकी है।
तू दूर क्यों जा रहा है,
अभी तो मुलाकात बाकी है।
बिछड़ सा गया भीड़ में,
अभी तो साथ बाकी है।
बयां करते टोक मत मुझे,
अभी तो अल्फाज़ बाकी है।
अंत की बात क्यों ,
अभी तो शुरुआत बाकी है।
अधूरा ना यूं छोड़ मुझे,
अभी तो बात बाकी है।।
- अंकित/Ankit
-
- __"I ll gift you my quotes"
INSTA: mr.freak_11
कुछ कहने को अल्फ़ाज़ बाकी है,
चंद मिलने लायक मुलाकात बाकी है।।
चुप हू ना , कुछ कह नहीं सकता ,
मगर कहने को पूरी किताब बाकी है ।।
-
मौत तो सबको आनी है,
जो मौत को आंख दिखाए वो
ये वीर जवानी है।।।
मृत्यु अंत समझ बैठे हम
सुकून से,
जो समझे शुरुआत उसे,
वो वीर सिपाही हिंदुस्तानी है।।
- Ankit-
वक्त को बांध सके , सो हो नहीं सकता ,
वक्त से भाग सके , उठ अब और सो नहीं सकता।।
वक्त के प्रवाह में बह जाना है ,
साल दर साल कुछ पलों में गुज़र जाना है।।
मैं वक्त का पहिया हूं , मुझे यू ना जकड़ ,
जिंदगी जी तो ले , कल छोड़ आज पकड़ ।।
वक्त को बांध सके , सो हो नहीं सकता,
अब उठजा, और सो नहीं सकता।।-
आपसे बातें तो नही होती
पर हमारे बीच की खामोशी भी,
बहुत बातें कर लिया करती है।।
यादें अब बने ना बने,
पर ये दिल की धड़कन अक्सर
पुरानी यादों को जी लिया करती है।।-
जिसकी चाह तुझे ,
वो धधक्ती आग हूं मैं ।।
जिसे जलाने की ख्वाहिश लिए तू ;
पर अब तो माटी में मिल चुका ,
वो राख हूं मैं ।।-
इस जगत में लेखकों की कमी नहीं ,
लिखता तो खूब वो ट्रक ड्राईवर भी है
कि सबका जीवन अनमोल है, कद्र करना सीखिए ,
जो पिछले मोड़ पर किसी लाचार को कुचलकर
बेसहारा छोड़ भाग आया है।।।
इस जगत में ज्ञानियों की कमी नहीं,
ज्ञान देता तो वो भी खूब है शिष्टाचार पर
जो अभी फेसबुक पर किसी लड़की को
गाली देकर आया है।।
सोच बदलो समाज बदलेगा
हर किसी की जुबां पर है ,
पर बदलाव तो कहीं पर भी नहीं।।।
-Ankit
-
तेरा मेरा साथ देख,कुछ तो लोग कहेंगे।।
कुछ सही ,तो कुछ ग़लत बातें करेगें।।
बातों का सिलसिला यूहीं चलने दो,
हमें अपने साथ का कारवां आगे बढ़ाना है।।-
gujar gaya kal
ab kal ki fikar hai
aaj mai jee le dost
ye jindagi ki lehar hai
ya dubega ya behta chal...
sikh tu ,har tu
aar ho ya paar tu
karle tu ek pehel
chalta chal ,badta chal...
aj ka tu aj m he jee
kal gujra hai , phir aega kal
jindagi jung hai har pal
bas tu badta aur ladta chal ..
gamo ko bhula
khusiyon ko apna
saal badla hai log nahi
bas tu kosis krta chal
jindagi badlav hai tu badalta chal..
-Ankit ❤️
-