इसलिए कहते हैं
शास्त्र उठाने वालों को
शस्त्र उठाने पर मजबूर
नहीं करना चाहिए-
अनकही दास्तान
(Dolly Gurnani)
456 Followers · 1.4k Following
Zindagi bhut sare experiences deti h bs unhe lafzo me dhaalne ki koshish h, jo kahna chaht... read more
Joined 6 August 2018
9 MAY AT 11:36
5 APR AT 14:36
किसी से एक लेकर
10 हो जाना
सिर्फ maths में possible हैं
जिंदगी में नहीं।-
7 JUN 2024 AT 16:24
कुछ जज़्बात हमें बांधे हैं
कुछ जज़्बात हमने बांधे हैं
कैसे हो फैसला....
क्या भुलाया जाए
क्या याद किया जाए
कैसे हो फैसला...-
17 MAY 2024 AT 18:16
जिसे जानता है
उसे पहचानता नहीं
और
जिसे पहचानता हैं
उसे जानता नहीं चाहता....-
8 MAR 2024 AT 15:38
वो शिव हैं
बचाने पर आए तो हलाहल पी जाए।
मिटाने पर आए तो रौद्र महाकाल बन जाए।
वो शक्ति हैं
सृजन पर आए तो मिट्टी से विघ्नहर्ता बनाए।
मिटाने पर आए तो कालिका दुर्गा बन जाए।
पूर्णता जिनकी पर्यायवाची बने
प्रेम सिखाने पर आए तो अर्धनारीश्वर बन जाए।-
8 MAR 2024 AT 15:28
धरा सी सहनशीलता
त्याग का स्त्रोत
कुछ ना हो तुम में
तब भी खास हो तुम
बस ये जानना तुम
और निभाना पूरी निश्छलता से प्रेम
पहले खुद से-