अनकही दास्तान   (Dolly Gurnani)
456 Followers · 1.4k Following

read more
Joined 6 August 2018


read more
Joined 6 August 2018

इसलिए कहते हैं
शास्त्र उठाने वालों को
शस्त्र उठाने पर मजबूर
नहीं करना चाहिए

-



किसी से एक लेकर
10 हो जाना
सिर्फ maths में possible हैं
जिंदगी में नहीं।

-



कुछ जज़्बात हमें बांधे हैं
कुछ जज़्बात हमने बांधे हैं
कैसे हो फैसला....
क्या भुलाया जाए
क्या याद किया जाए
कैसे हो फैसला...

-



तब तक हैं
जब तक आपसे
काम नहीं पड़ता...

-



जिसे जानता है
उसे पहचानता नहीं
और
जिसे पहचानता हैं
उसे जानता नहीं चाहता....

-



वो शिव हैं
बचाने पर आए तो हलाहल पी जाए।
मिटाने पर आए तो रौद्र महाकाल बन जाए।
वो शक्ति हैं
सृजन पर आए तो मिट्टी से विघ्नहर्ता बनाए।
मिटाने पर आए तो कालिका दुर्गा बन जाए।
पूर्णता जिनकी पर्यायवाची बने
प्रेम सिखाने पर आए तो अर्धनारीश्वर बन जाए।

-



धरा सी सहनशीलता
त्याग का स्त्रोत
कुछ ना हो तुम में
तब भी खास हो तुम
बस ये जानना तुम
और निभाना पूरी निश्छलता से प्रेम
पहले खुद से

-



व्यक्ति खुद से संतुष्ट हैं।

-



और
मुस्कुराते दिल
काश एक ही होते।

-



कुछ दर्द,
हमारा पीछा नहीं छोड़ते।
और
कुछ दर्द का,
शायद हम...

-


Fetching अनकही दास्तान Quotes