अनकही बातें   (Shuna Sharma)
37 Followers · 10 Following

Instagram : @shunapoetry
Joined 25 March 2019


Instagram : @shunapoetry
Joined 25 March 2019
16 NOV 2022 AT 10:42

मुझसे मत पूछ की कितना जज्बा मेरे अन्दर अभी बाकी है,
किस्मत से पूछ उसका कितना हमें परखना बाकी है ।।

-



खूबसूरत चेहरों की कमी नहीं है दुनिया में,
पर न जाने क्यों बस उसकी मुस्कान सुकून देती है।

-


15 JAN 2022 AT 21:03

जिसको पाने के लिए न जाने हमने कितनी दुआ मांगी, कितने रोजे रखे...
उसको किसी ओर ने मुफ्त में पा लिया।।

-


29 JUN 2021 AT 21:49

लोगों ने पूछी होगी जब उदासी की वज़ह,
तो उसने आज फ़िर एक नया बहाना बनाया होगा।

याद करके मुझे जब उसकी आंखों में आंसू आया होगा,
तो उसने आंख में कुछ जाने का बहाना बनाया होगा ।।

-


14 MAY 2021 AT 18:32

कुछ यूं इम्तिहान ले रहीं है जिंदगी,
आंखों के सामने अपनों की जान ले रहीं है जिंदगी l
तीली के ढेर जैसे ढ़ह रहा है सब,
कितना भी समेट लूँ बिखर रहा है सब l
दुनिया जैसे श्मशान हो गयी है,
त्राहि त्राहि करती आबो हवा हों गयी हैl
सुबकती सिसकियाँ कानो को नौच रही है,
ये खाली आंखें अपनों को ढूँढ रहीं है l
साँस लेना भी मानो जैसे कोई एहसान हो,
जैसे किसी और के हिस्से का आसमान हो l
बस कर खुदा, और ना तड़पा,
मर रहीं है अब तो रूह भी.. अब तो सुन ले दुआll
अब तो सुनले दुआ ll


-


19 APR 2021 AT 21:34

मोहब्बत अगर सुकून देती है,
तो बता ना मेरा दिल इतना बेचैन क्यूँ है ll

-


12 APR 2021 AT 15:43

जिंदगी ने जो गुनगुनाया वो सबसे प्यारा गीत हो तुम,
कदम - कदम पे हारी हूं मैं मेरी इकलौती जीत हो तुम ll

-


31 MAR 2021 AT 19:56

वाह री दुनिया दोहरे तेरे रिवाज....

रज्जा उसकी, मज़ा उसका ll
कजा मेरी, सजा मेरीll
शिकारी वो, शिकार मैं ll
फिर भी मरहम उसको, जख्म मुझको ll
पतवार उसको, मजधार मुझको ll
वो हमेशा सही, मैं हमेशा गलत ll
क्यूँ... क्यूंकि वो औरत, और मैं ठहरा मर्द ll

-


31 MAR 2021 AT 18:58

मेरी मेहनत को क़िस्मत का नाम ना दे,
एक उम्र लगी है ये मुकाम पाते-2 ll

-


31 MAR 2021 AT 18:03

कितना लाचार होगा वो मासूम,
जो खिलौनों से खेलने की उम्र में उन्हैं बेचकर हंसता है l

-


Fetching अनकही बातें Quotes