तुम आओ तो तोहफ़े में,
कुछ खाली वक्त ले आना
जब बैठो मेरे करीब वो पल पूरा,
मेरे नाम कर आना।।
हां जानती हूं जूझ रहे हो,
परेशानियों से कई सारी
उन सब का हिस्सेदार,
मुझे भी बना जाना।।
शायद सुलझा ना पाऊं
तुम्हारी परेशानियां लेकिन
साथ हो कोई अपना तो
आसान हो जाता है ये सफरनामा।।-
#Nature_Lover❣️
love writing...it is the best way for me to express my... read more
साथ तुम्हारे, ये समय ठहरता नहीं
जब दूर हो तो, समय कटता नहीं!!
जितना भी मिले साथ तुम्हारा कम लगता है
अब ये दिल बिना तुम्हारे कहीं लगता नहीं!!
ना जाने कैसा जादू है तुम्हारे इश्क का
इन आंखों से तुम्हारा चेहरा हटता नहीं!!-
इस फरेब भरी दुनिया में
उसकी पाक सी मोहब्बत की
हकदार मैं बन जाऊंगी
कभी सोचा ना था!!
इस खुदगर्ज़ सी दुनिया में
कोई मेरी इतनी फिक्र करेगा
कोई मुझको इतना चाहेगा
कभी सोचा ना था!!
यूं वो शख्श दिल से जाके
मेरी रूह में समा जाएगा
कभी सोचा ना था!!-
जो ना मिला वो अमृत है,जो मिल गया वो पानी।
प्रेम तो है मेल दिलों का, ना करो इसे ऐसे बेमानी।।-
कभी खुल कर कोई ख़्वाहिश करो तो सही
खुद को उसके काबिल बनाओ तो सही
मंजि़ल खुद राह ढूंढ लेगी तुम तक
कभी शिद्दत से उसको चाहो तो सही||
-अनकही-
And there he is, standing serenely
Seeing me with admiration,
Giving me vibes of positiveness,
With Hugs of assurance and determination.
As he is saying to me,
You will gonna make through it soon
Like he wins his fight with clouds!!
-
हम तुम उस क्षितिज पर हैं
जहां हमारा मिलन तो रोज़ है
लेकिन हम कभी मिल नहीं सकते!!-
You must explore your every aspect
You never know in your hidden corners
What u may find...🙃🙃-
It's a great blessing to have
A family which treats you like friends
&
Friends who become your family-