उनका नाम के साथ अपना नाम जोड़ना चाहती हूँ,
हाँ उनके नाम का कुमकुम अपनी मांग में सजाना चाहती हूँ ||— % &-
• Wish me on - 26 oct. 🎂
• Goal - Make my parents Happy & Proud of me 😇�... read more
उनकी मुस्कान देखकर जो महसूस होता है,
सारी गलती उसी मुस्कान की है ||-
प्यार वो होता है कोई अगर रोए तो
आँसू आपकी आँख से गिरे,
और कोई हँसे तो मुस्कुराहट आपके चहरे पर हो!!-
Jaan dena tou bhut saral hota h
Lakin kisi ki jaan banna bhut kathin hota h-
आज कल अपने परिवार के साथ
24 घंटे रहते हुए भी अगर तुम्हें
किसी इंसान की बहुत याद आ रही है
तो समझ लेना वो इंसान तुम्हें अपनी
जान से भी ज्यादा प्यारा है |....-
हकीकत तो यह है कि जख्म बहुत है इस दिल में,
लेकिन किसी को बताने की हिम्मत नहीं होती!
क्या पता कौन सा शख्स इसका मजाक बना दे!!-
कोई भी अपना दर्द नहीं लिखना चाहता
लेकिन कुछ जख्म कलम उठाने को मजबूर कर देते हैं!!-
किसी के शब्दों से किसी के वजूद को मत पहचानिए ज़नाब,
क्योंकि कोई इतना कह ही नहीं पाता हैं, जितना समझता और महसूस करता है!!
-
ऐसा क्यों होता है.....
जिसके रोने से हमें फर्क पड़ता है,
उसे हमारे रोने से फर्क ही नहीं पड़ता है ||-
इस दुनिया का अच्छा दस्तूर हो गया है|
जिसको हमने गले लगाया वो हमेशा के लिए
हमसे दूर हो गया है ||-