है माहौल गहमा गहमी का
एक देता आश्वाशन तो दूजा देता धमकी
हैं अंजाम से दोनों बेखबर
कभी कोई एक गलत होता नहीं
एक होता ज्यादा तो एक होता कम
पर मिल रहा है एक सबक सही
चाहे हो जो भी
"गलत गलत होता होता कभी सही नहीं"
जब होता पलटवार आते नजर सही भी
गलत ही
जय हिन्द जय भारत🙏-
मुझसे कहता करो मत कोशिश
मुझे वश में करने की
हूं मैं तो एक आजाद पंक्षी बना सकते
नहीं मुझे गुलाम अपना
अगर हो गया जो मैं गुलाम दिल से
खुश ना हो पाओगे कभी
तो करने दो मुझे शरारत अपनी
जो देंगे खुद को खुश करने के अवसर कई
-
No one understands this
No one feel this
That's why satisfaction won't come
And we live life comparing ourselves
to other one
So we are stuck from inside
Just like "Deadlock"-
Ho kitne bhi operation
Bus apne hindustan ki udaan
lambi nahi oonchi honi chahiye-
है रात बाकी है बात बाकी
हैं हर जज़्बात अधूरे है सपने अधूरे
नई सुबह के इंतजार में रह जाते
हैं हर ख्वाब अधूरे
-
है ये कितनी बात सही मालूम नहीं
है मालूम तो बस इतना जिसके हाथ
में हो डोर हो वो हाथ सही
-
काली अमावस रात को अपने सपनों
से चांद सी चांदनी दे रहे हैं
उम्मीद की दीपक को आशा की लौ से
प्रज्वलित कर रहे हैं
और कह रहे खुद से जिस सपने की लहर
में खेल रहे हैं होगी एक दिन वो हकीकत अपनी
-
I am nothing without you
Whenever wherever I am with you
I feel I have got all the happiness
from heaven-