Anju Lata   (pupply)
62 Followers · 30 Following

I am very simple girl
Joined 19 May 2023


I am very simple girl
Joined 19 May 2023
7 SEP AT 8:57

कई राज खुल रहे हैं
जज़्बात बयां हो रहे हैं
दिल को दिलासा दे कह
रहे हैं कल फिर से होगी
एक शुरुआत नई

-


7 SEP AT 8:55

है ये दिल चंचल बड़ा
कैसे संभाले इसे इसे
खुद को नहीं पता

-


7 SEP AT 8:53

अपने संस्कार को पकड़ रखना
है ये ही धरोहर अपनी जो देगी
पहचान तेरी इसका मान
सदा बनाए रखना

-


6 SEP AT 10:19

Passing information and experience
according to capacities

-


6 SEP AT 10:17

की समाज को आधार बना
आगे बढ़ो

-


6 SEP AT 10:14

होता रोशनी का आधार
उम्मीद का आधार
यूं ही नहीं होती हर रात
की एक सुबह नई

-


5 SEP AT 20:53

है पथ प्रदर्शक है मार्गदर्शक
जो हमारी क्षमता को जान
धार दे कमियों को करता दूर
जो देता सिख असफलता में
ही छिपी है सफलता

-


27 AUG AT 7:13

रहे हैं विराज
ढोल नगाड़ों के साथ
करेंगे मुराद पूरी
होगा सद्बुद्धि का प्रसार
फैलेंगी खुशियां ही खुशियां
लगेंगे नारे गणपति बप्पा मौर्या
मंगलमूर्ति मौर्या

-


27 AUG AT 7:09

Never share your plans and dream

-


26 AUG AT 8:34

क्योंकि जुबान बड़ा है कोई दुश्मन नहीं

-


Fetching Anju Lata Quotes