में तेरा दिदार हो
मेरे हर पल खास हो
जिदंगी से कुछ न चाहूँ
जब आप साथ हो ।— % &-
किसी के दुख में खुश ना हो
क्योकी ईश्वर अक्सर वही देता है
जिसमे हमें खुशी मिलती है ।— % &-
कितनी मेहनत और मशक्कत की
शायद आपका दिदार हो जाए
पर उफ् ये आपकी बेवफाई
जिसे हम सनम समझ बैठे
जाने क्यो वो तो हमसे ही है रूठे।-
Video call के जमाने में गुलाबी खत है वो
मेरी आम सी जिदंगी में बेहद खास है वो ।-
सब यही है पर तन्हा सी रहती हूँ ,
हर खवाब अधूरे से लगते है
जाने क्यो तुम जाकर भी यही हो
लगता है तुम कहीं और नहीं मुझमें ही हो।-
अधूरा है
मेरी रूह में तेरा बसेरा है
तुम हो तो हर ख्वाब पूरा है
तुम ना हो तो हर लम्हा अधूरा है ।
-
हर एक लम्हे में मैंने आपको बसाया है
और हर उस लम्हे में मैंने सिर्फ सुकून पाया है ।-
देखा जो आपको साथ रहना मेरी जरूरत सा लगा
अपने होठों से लिया जो आपने मेरा नाम खूबसूरत सा लगा ।-
हम उनमें से नहीं जो मौसम की तरह बदल जाते है
फिर भी जाने क्यूँ लोगों को कम रास आते है ।-