इंसान गुज़र जाते हैं
फिर कोई आकर उनकी
जगह लेता है
कहानी वही रहती है
सिर्फ किरदार बदल जाते हैं।-
Anju Ansari
1.1k Followers · 4.6k Following
Professionaly teacher
DoB 18April
DoB 18April
Joined 15 April 2021
30 APR AT 16:21
29 APR AT 11:52
जिंदगी संघर्षो से भरा है
इसे कम करने के लिए हंसना जरूरी है।
जितना हंसेंगे उतना जीएंगे।-
27 APR AT 22:09
जिंदगी के कुछ रिश्ते अधुरे होते हैं
लेकिन उनकी यादें बहुत ही खूबसूरत
होती है।।-
27 APR AT 11:07
ऐ जिन्दगी इतनी ईमानदारी से जीना
ताकि जब कोई तुम्हें बददुआ दे
वह तुम्हारे लिए दुआ बन जाए।-
26 APR AT 0:22
अपनी जिंदगी के रास्ते मोड़ दो
जो आपको नज़र अन्दाज़ करें
उसे नज़र आना छोड़ दो।-
23 APR AT 15:36
ऐ जिन्दगी तुझे फिर से शुरूआत करते हैं।
उम्मीद दूसरों से नहीं मगर खुद से रखते हैं।-
20 APR AT 20:19
ऐ दिल नादान
करूणा की छांव में
क्यों रहना चाहता है
वक्त बदला है
अब तुम भी बदल जा
सारे बंधन को तोड़कर
आगे बढ़ ज।-
9 APR AT 11:29
कुछ बातें ऐसी भी होती है
जिसे किसी के साथ सांझा
नहीं की जाती है।
जो अपने होते हैं वे खुद
समझ जाते हैं।-
9 APR AT 5:37
पता नहीं लोग इतनी चालाकियां
क्यों करते हैं।
मेरे साथ रहते हैं और मेरे सीधापन
का फायदा उठाते हैं।-