अंध विश्वास की पगडंडी पर अगर ठहर जायेंगे तो कभी इस कमजोरी से बाहर नहीं निकलकर उस चौड़ी सड़क पर जा
सकेंगे जो इंतजार कर रही है।-
DoB 18April
तुफानी ववंडर को पार करके
मुसीबतों के पहाड़ों को लांघ करके
हर कोई लक्ष्य के आकाश को छू लेगा।-
मेरी मां मुझे याद आती है
मां की मीठी बोली मुझे सताती है
यादों में एक अजीब पीड़ा है
न चाहते हुए भी याद आ ही जाती है।-
ख्वाहिश के पिंजरे में
इंसान कैद हो जाता है
जब उस पिंजरे को तोड़कर
वह ऊंची उड़ान भरता है
तो सारे बंधन से मुक्त हो जाता है-
मेरा बचपन
थी एक नन्ही सी पापा की दुलारी
चंचल, नटखट और शरारती से भरी जंगल में घूमना
तितलियां पकड़ना था उसके रोजमर्रा की जिंदगी।
उसकी मां थी बहुत भोली और प्यारी।
मां समझाती थी बेटा जरा संभलकर रहना
सामने रास्ता कठिन है चलना।
इन बातों
का उसपर कोई असर न हुई
फिर एक दिन मां अचानक चली गई।
पापा ने उसे होस्टल में डाला
तब से वह अकेले चलना सीखा
अब उसे है न कोई ग़म और न कोई मजबूरी।-
जिंदगी की होगी एक दिन हार
मौत की होगी जीत,
मौत कर देगी सबकुछ सफाया
पहना देगी सिर्फ गले में हार।-
कुछ लोग कर्म फल के लिए करते हैं
कुछ लोग कर्म करते हैं क्योंकि वे जानते हैं
कर्म ही फल है।-
किसी को माफ़ कर देना इंसान की अच्छाई होगी
मगर उनको दोबारा विश्वास करना सबसे बड़ी बेवकूफी होगी।-