कितनी परतें
ना जाने कब से
ना जाने कहाँ से
आत्मा पे चढ़ गयीं
इतनी परतें ॥
कुछ ग़म की
कुछ डर की
कुछ दर्द की
कुछ तन्हाई की ॥
कब तक उतारें
कब तक कुरेदें
ये नाकामयाबी
ये धोखे, ये फ़रेब की
अनगिनत परतें ॥-
क्या पता कब कहाँ
कौन सी गिरह
साँस की डोरी
को ही तोड़ दे
मन की गिरहें खोल दो ॥-
मैं हूँ
शायद कहीं
मैं नहीं
शायद दफ़्न
हो गयी
शायद नहीं
शायद कहीं
कुछ बाक़ी है
शायद नहीं ॥-
They would be feather light
They would twinkle and dance
The stars with wings
Would be love and light
Would be fairies and angels
If stars had wings !!-
ना जाने कौन सी है बात
सपने देखती है रात
दिल में है
ना जाने कौन सी बात
कौन से हैं हालात
कौन से हैं जज़्बात
ना जाने कौन सी है बात
सपने देखती है रात ॥-
At times people are home
Accompanied by all sorts of vibes
Varied moods and varied shades
When at times people are home-
Self love.
There is nothing wrong in
Living for your own happiness .
There is nothing wrong in
Letting go of the hurtful past .
There is nothing wrong in
Opening your wings and flying .
-