डोली तो तेरी आज भी सजी है,
डोली तो तेरी वर्षों पहले भी सजी थी,
फर्क बस इतना है आज तुम्हें देखकर
लोगों की आंखों में नमी है,
और आज से पहले तुम्हें देखकर
इन्हीं लोगों के होंठों पर हंसी थी ।
मौत कड़वा है मगर सच है,
तभी तो लोग कहते है
राम नाम सत्य है 🙏
सबका यही गत है 🙏
-
🎯Then to be something else😇
⏬👇⤵️
You can search also ... read more
राह अभी कठिन है बंदे,
हिम्मत से पार करना है इसे,
क्या मुराद है ऊपरवाले की,
सिर्फ पता है उसे ।।
-
With some patience,
With some tolerance,
& ignoring many things...
-
जब कुछ भी ना हो तुम्हारे हाथ,
क्यूंकि ये ज़िन्दगी एक बार चली गयी
तो कोई भी ना होगा तुम्हारे साथ।।
-
Responsibility is the power that
never lets you get tired....
-
you stay with me like a loyal person
with lots of love & respect...
-
किसी की याद ने भारी किया है ये तन,
इस मन पर जोर नहीं किसी का,
चाहे कितना भी खर्च लो धन,
ताउम्र से जुडी जिंदगी और
जिंदगी से जुडे हम,
जी लो तो सुकून भरे लम्हे पास होंगे,
वर्ना अक्सर बेचैन हो जायेगा ये मन ।
-
Respect people's feelings even
if doesn't mean anything to you,
it could mean everything to them..
-
कई ऐसे राज है,
जिसके ना कोई अल्फाज है🤐,
जिंदगी की कशमकश में,
जो आता नहीं बाज है🤷♀️,
कहना हो जैसे बहुत कुछ,
और वो बताने को भी ना मोहताज है ‼️-
SOMETIMES THE HEART ❤ SEES
WHAT IS INVISIBLE TO THE EYES 👀...
-