Anjani kr Mishra   (Anjani Kr Mishra)
155 Followers · 286 Following

read more
Joined 27 May 2018


read more
Joined 27 May 2018
20 APR 2020 AT 0:34

हर तरफ हाहाकार रे जोगी

पिंजरे में तेरा संसार रे जोगी

भूख का कर व्यपार रे जोगी

फिर न लगेगी प्यास रे जोगी

चल जा तू वनवास रे जोगी

-


20 APR 2020 AT 0:12

मेरे अल्फाज़ जरूर
बदल गये होंगे
पर तेरा इंतजार
आज भी मेरी पलके
वैसे ही करती है

-


12 APR 2020 AT 23:16

न क़रीब आ न तो दूर जा ये जो फ़ासला है ये ठीक है
न गुज़र हदों से न हद बता यही दायरा है ये ठीक है

-


8 APR 2020 AT 22:43

दर्द हो तो दवा करे कोई
मौत ही हो तो क्या करे कोई।
#coronavirus

-


23 FEB 2020 AT 21:29

ये हुनर है साहब, हुस्न नही हसीना की जिसे चारदीवारी में क़ैद कर ले कोई।

-


12 AUG 2019 AT 11:31


Dukh har saans saans hai mera
Dukh hi dukh ki dawa bhi hai mera
Dukh ki sukh se dushmani dekho
Dukh hi dukh ka illaj hai mera

-


26 JUN 2019 AT 5:09

दिल की चोटों ने कभी चैन
से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैंने
तुझे याद किया
इसका रोना नहीं क्यों
तुमने किया दिल बरबाद
इसका ग़म है कि बहुत देर
में बरबाद किया।

-


5 JUN 2019 AT 20:41

धूप की सख़्ती तो थी लेकिन 'दोस्त'

ज़िंदगी में फिर भी था साया बहुत

-


3 JUN 2019 AT 21:30

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे

बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे

-


3 JUN 2019 AT 21:27

आए ठहरे और रवाना हो गए

ज़िंदगी क्या है, सफ़र की बात है

-


Fetching Anjani kr Mishra Quotes