Anjani   (Anjani)
64 Followers · 33 Following

Ehsaas hi alfaaz banake nikalte hai!!!❤️
Joined 19 April 2020


Ehsaas hi alfaaz banake nikalte hai!!!❤️
Joined 19 April 2020
22 JUL 2021 AT 23:58

जरूरत जितने ज़रूरी हो गए है...
आज कल के रिश्ते और उसे निभाने वाले!

-


9 JUL 2021 AT 18:04

कम पड़ जाते है हौसले कभी कभी पर
यूं दिल छोटा नहीं करते...
आती है तकलीफे एक के बाद एक
पर यूं दिल छोटा नहीं करते...
हार की कदार पे खड़े हो चाहे पर
यूं दिल छोटा नहीं करते...
मंज़िल उनके पांव चूमती है जो लड़ते है बिना हारे
यूं दिल छोटा नहीं करते...
फतेह होगी शायद थोड़ी देर ही लग जाए पर
यूं दिल छोटा नहीं करते...

-


2 JUL 2021 AT 23:03

तुम जितने ज़्यादा समझदार बनोगे
तुमसे उतने ही ज्यादा समझौते करवाए जाएंगे!!

-


24 JAN 2021 AT 17:00

सोचती हूं कि तुम अगर मिल भी गए...
तो क्या वो वादे निभा पाओगे....
बिछड़े थे जिस वजह से
उस वजह को मिटा पाओगे...
मैं जब जब चाहूं तब तब
मेरे पास रह पाओगे....
तुम अगर मिल भी गए
तुम अगर मिल भी गए!!

-


11 OCT 2020 AT 17:35

ज़िंदगी में आज जिस मुकाम पे तुम
पोहचे हो उस पर फक्र करो...
नाउम्मीद कभी मत होना बस अपने
जज्बे को हमेशा कायम रखो...

-


4 OCT 2020 AT 19:54

माना की जो ये मजबूरियों के फासले है
वो सहे नहीं जा रहे है...
बस आप सब्र मत खोना सच मानो
हम जल्द ही मिलने वाले है...

-


3 OCT 2020 AT 11:27

अक्सर यू होता होता है ज़माने में...
जिन्हे हम अपना कीमती वक़्त देते है उन्हें
उसकी कदर नहीं होती...
और जो हमें अपना वक़्त देते है उसकी
हमें कदर नहीं होती...

-


2 OCT 2020 AT 14:37

दूसरों की कामियाबी देखी नहीं जाती इस
लिए कुछ लोग पीठ पीछे बाते बनाते रहते है...
खुद तो कुछ कर नहीं सकते बस
दूसरों से जलते रहते है...

-


29 SEP 2020 AT 12:01

कल की फ़िक्र का बोझ लोग इस कदर
उठा लेते है...
उसे बेहतर बनाने में अक्सर अपना
आज गवा देते है...

-


28 SEP 2020 AT 1:27

इश्क़ हसीन है जिस में अक्सर
रस्में निभाई जाती है....
पर जनाब दोस्ती बेशक रंगीन है जिस में
कसमे निभाई जाती है...

-


Fetching Anjani Quotes