जरूरत जितने ज़रूरी हो गए है...
आज कल के रिश्ते और उसे निभाने वाले!-
कम पड़ जाते है हौसले कभी कभी पर
यूं दिल छोटा नहीं करते...
आती है तकलीफे एक के बाद एक
पर यूं दिल छोटा नहीं करते...
हार की कदार पे खड़े हो चाहे पर
यूं दिल छोटा नहीं करते...
मंज़िल उनके पांव चूमती है जो लड़ते है बिना हारे
यूं दिल छोटा नहीं करते...
फतेह होगी शायद थोड़ी देर ही लग जाए पर
यूं दिल छोटा नहीं करते...-
तुम जितने ज़्यादा समझदार बनोगे
तुमसे उतने ही ज्यादा समझौते करवाए जाएंगे!!-
सोचती हूं कि तुम अगर मिल भी गए...
तो क्या वो वादे निभा पाओगे....
बिछड़े थे जिस वजह से
उस वजह को मिटा पाओगे...
मैं जब जब चाहूं तब तब
मेरे पास रह पाओगे....
तुम अगर मिल भी गए
तुम अगर मिल भी गए!!
-
ज़िंदगी में आज जिस मुकाम पे तुम
पोहचे हो उस पर फक्र करो...
नाउम्मीद कभी मत होना बस अपने
जज्बे को हमेशा कायम रखो...
-
माना की जो ये मजबूरियों के फासले है
वो सहे नहीं जा रहे है...
बस आप सब्र मत खोना सच मानो
हम जल्द ही मिलने वाले है...-
अक्सर यू होता होता है ज़माने में...
जिन्हे हम अपना कीमती वक़्त देते है उन्हें
उसकी कदर नहीं होती...
और जो हमें अपना वक़्त देते है उसकी
हमें कदर नहीं होती...-
दूसरों की कामियाबी देखी नहीं जाती इस
लिए कुछ लोग पीठ पीछे बाते बनाते रहते है...
खुद तो कुछ कर नहीं सकते बस
दूसरों से जलते रहते है...-
कल की फ़िक्र का बोझ लोग इस कदर
उठा लेते है...
उसे बेहतर बनाने में अक्सर अपना
आज गवा देते है...-
इश्क़ हसीन है जिस में अक्सर
रस्में निभाई जाती है....
पर जनाब दोस्ती बेशक रंगीन है जिस में
कसमे निभाई जाती है...-