Agr filter logo ki aankho me hota to
Kisi our filter ki jarurt hi nahi padhti-
Instagram id - @sketch_lover_anji
सोचती हूं कभी वक्त को काम से रूबरू करा दूँ
वक्त रूठ जाता है इस बात के ख्याल से।-
अगर वो याद नही करते तो आप कर लिया करो
रिश्ते निभाने वाले मुकाबला नही किया करते
-
कौन कहता हैं लड़के रोते नहीं
मैंने उन्हें एक कोने में सिसकिया लेते देखा हैं
दिल के दर्द को दफनाते देखा है
खुद के सपनों को कुचल परिवार के लिए जिते देखा है
घर से दूर जा कर अपनों के लिए तड़पते देखा है
और लोग बोलते है लड़के रोते नही....
-
हजारों घंटों की बातें मायने नही रखती,
कुछ मिनटों की प्यार भरी बातों के सामने ।-
पापा
जन्म तो नही देते पर
जीवन संवारते है पापा
कभी हमें चोट लगे तो रोते तो नही पर
मरहम लगाते है पापा
काम मे चाहे कितनी भी परेशानी हो पर
दिल से मुस्कुराते है पापा
खाना तो नही बनाते पर
सबके खाने का ध्यान रखते है पापा
हर वक्त अपना प्यार दिखा नही पाते पर
दिल से प्यार निभाते है पापा
काम करते है दिनभर घर से बाहर पर
दिल में हमेशा हमें रखते है पापा
कभी अधूरी नही रहने देते किसी की ख्वाहिश
सबकी ख्वाहिश का ध्यान रखते है पापा
सरल नही है जीवन उनका पर
बच्चे का जीवन सरल बनाते है पापा
जन्म तो नही देते पर
जीवन संवारते है पापा-