जिंदगी ने जिंदगी को एक हसीन धोखा है दिया.....
-
#contentwriter
#musiclover
#एकख्वाहिशहजारतहखाने
Pics credits-- @anjaliy... read more
इस दुनिया में सबसे बड़ी खुद की एक शांतिपूर्ण मुस्कान है, जो हमेशा दूसरों को मुस्कुराते हुए देखती है।
-
प्यार तो प्यार है,
और आखिर में आप जो प्यार लेते हैं,
वो आपके द्वारा किए गए प्यार के बराबर है।
-
अकसर तुम्हें डर लगता है कि मैं चली जाएंगी,
लेकिन मुझे ज्यादा डर है, की अगर तुम वही हो जो चले जाओगे।-
इस दौर में हर कोई किसी और की तरह बनना चाहता हैं,
पर मैं खुद को खुद में ज़िंदा रखना चाहती हूँ!-
मंजिल का अभी कुछ पता ठिकाना नहीं,
फिर भी इस रास्ते चल दिए जिसका ठिकाना नहीं।
ना जाने क्या सोच रहा है मुसाफ़िर हर घड़ी,
मंजिल की तलाश है दिल को कही।
सफरनामा तो शुरू हो गया था वहीं,
दिल आज भी ढूँढें किसे मालूम नहीं।
वहाँ मंजिल है खड़ी यहाँ मुसीबते है खड़ी,
लेकिन मंजिल मिलेगी भटक के ही सही।
जो चाहा था वो कभी मिला ही नहीं,
पर मंजिल के ख्यालों में गिरफ्त हो गए कहीं।
सफर के दौरान हमें मंजिल लगने लगी प्यारी,
मंजिल का अभी कुछ पता ठिकाना नहीं।
मंजिल का अभी कुछ पता ठिकाना नहीं।।-