Anjali Yadav   (Anjali Yadav)
29 Followers · 19 Following

16 MAY 2023 AT 11:27

जिंदगी ने जिंदगी को एक हसीन धोखा है दिया.....

-


2 OCT 2022 AT 22:28

कुछ तो हुई बातें,
कुछ तो तुम यूं मुस्कुराते।

-


23 JUN 2022 AT 22:43

.......

-


20 JUN 2022 AT 23:05

मुस्कुराओ, साँस लो और धीरे से सारी परेशानी को भूल जाओ........

-


11 MAY 2022 AT 19:43

इस दुनिया में सबसे बड़ी खुद की एक शांतिपूर्ण मुस्कान है, जो हमेशा दूसरों को मुस्कुराते हुए देखती है।

-


22 FEB 2022 AT 22:35

प्यार तो प्यार है,
और आखिर में आप जो प्यार लेते हैं, 
वो आपके द्वारा किए गए प्यार के बराबर है।

-


31 MAY 2021 AT 22:38

अकसर तुम्हें डर लगता है कि मैं चली जाएंगी,
लेकिन मुझे ज्यादा डर है, की अगर तुम वही हो जो चले जाओगे।

-


6 JAN 2022 AT 13:28

इस दौर में हर कोई किसी और की तरह बनना चाहता हैं,
पर मैं खुद को खुद में ज़िंदा रखना चाहती हूँ!

-


1 DEC 2021 AT 13:39

बेघर के लिए प्रकृति घूमने की जगह नहीं,
यह उसके लिए घर के समान है।

-


30 NOV 2021 AT 23:12

मंजिल का अभी कुछ पता ठिकाना नहीं,
फिर भी इस रास्ते चल दिए जिसका ठिकाना नहीं।
ना जाने क्या सोच रहा है मुसाफ़िर हर घड़ी,
मंजिल की तलाश है दिल को कही।

सफरनामा तो शुरू हो गया था वहीं,
दिल आज भी ढूँढें किसे मालूम नहीं।
वहाँ मंजिल है खड़ी यहाँ मुसीबते है खड़ी,
लेकिन मंजिल मिलेगी भटक के ही सही।

जो चाहा था वो कभी मिला ही नहीं,
पर मंजिल के ख्यालों में गिरफ्त हो गए कहीं।
सफर के दौरान हमें मंजिल लगने लगी प्यारी,
मंजिल का अभी कुछ पता ठिकाना नहीं।
मंजिल का अभी कुछ पता ठिकाना नहीं।।

-


Fetching Anjali Yadav Quotes