Anjali Verma   (Anjali...)
73 Followers · 22 Following

Joined 15 March 2019


Joined 15 March 2019
29 JUN 2020 AT 18:58

असर कुछ ऐसा होगा मेरे इश्क का,
कि बिना बात के तुम मुस्कुराओगे

-


23 JUN 2020 AT 10:11

Coca Cola
Fanta

-


20 JUN 2020 AT 9:02

अगर तुम चाहोगे तो जरूर मिलेंगे,
अगर तुम ना चाहोगे तो तुम्हारी
तरफ देखेंगे भी नहीं।।

-


18 JUN 2020 AT 20:32

सारा गुस्सा ठंडा हो जाता है,
उनकी मुश्कुराहट को ही देखकर।।

-


10 JUN 2020 AT 14:23

जब मैं तुमसे मिली तो ऐसा लगा की सारी खुशियाँ मिल गयी हैं मुझे
लेकिन तुम्हारे चले जाने के बाद ऐसा लगा की कुछ रह ही नहीं गया है मेरे पास।।

-


10 JUN 2020 AT 7:56

जब विश्वास टूट जाता है,
तो हर रिश्ता पीछे छूट जाता है

-


8 JUN 2020 AT 17:44

मैं बादल बन जाऊँ,
तो तुम बारिश बन जाना।।
मैं सूरज बन जाऊँ ,
तो तुम किरण बन जाना।।

-


7 JUN 2020 AT 22:56

देखा उन्होंने कुछ ऐसे मुस्कुराकर
की दिल फिर दीवाना हो गया

-


1 JUN 2020 AT 20:03

तक़दीर का लिखा किसने है बदला,
आज नहीं तो कल तुमसे है मिलना।।

-


29 MAY 2020 AT 12:49

तो तुम्हारा हर पल आता है,
कभी हँसाकर जाता है
तो कभी रुलाकर जाता है।।

-


Fetching Anjali Verma Quotes