असर कुछ ऐसा होगा मेरे इश्क का,
कि बिना बात के तुम मुस्कुराओगे-
Anjali Verma
(Anjali...)
73 Followers · 22 Following
Joined 15 March 2019
20 JUN 2020 AT 9:02
अगर तुम चाहोगे तो जरूर मिलेंगे,
अगर तुम ना चाहोगे तो तुम्हारी
तरफ देखेंगे भी नहीं।।-
10 JUN 2020 AT 14:23
जब मैं तुमसे मिली तो ऐसा लगा की सारी खुशियाँ मिल गयी हैं मुझे
लेकिन तुम्हारे चले जाने के बाद ऐसा लगा की कुछ रह ही नहीं गया है मेरे पास।।-
8 JUN 2020 AT 17:44
मैं बादल बन जाऊँ,
तो तुम बारिश बन जाना।।
मैं सूरज बन जाऊँ ,
तो तुम किरण बन जाना।।-
29 MAY 2020 AT 12:49
तो तुम्हारा हर पल आता है,
कभी हँसाकर जाता है
तो कभी रुलाकर जाता है।।-