Paid Content
-
बस एक तेरी ही यादों का सहारा।
राधे राधे
आज भी तेरे याद करने पर मुझे हिचकियाँ आ ही जाती हैं,
तुझमें ज़िंदा हूँ मैं कहीं....मुझे एहसास दिला ही जाती हैं।-
Don't keep so much bitterness towards anyone,
That bitterness may make your own life bitter.-
इंसान की मुस्कुराहट तो सभी जान जाते हैं,
पर आंखों की उदासी तो अपने ही पहचान पाते हैं।-
बीते थे जो हसीं पल साथ तेरे,
दफन हैं कहीं कोने में दिल के मेरे।-
फ़ासले कितने भी हो दरमियां,
पर
एहसासों की डोरी कभी नहीं टूटती।-
कहने को तो हर वक़्त इंसान के आस पास अपनों का मेला है,
हक़ीक़त ये है कि फिर भी इंसान अकेला है।-
Do not try my patience even to the extent that the dam of my patience is broken, Because... if this happens then the loss is yours.
So be careful-
हर बात नहीं होती बताने के लिए,
इक तेरा ख्याल ही काफी है.....मेरे मुस्कुराने के लिए।-
फोन में पुरानी यादें गवाह हैं,
इस बात की....
कि मोहब्बत आज भी है....
एक तरफा ही सही।-