Anjali sonsare   (Anjali Rajak)
116 Followers · 120 Following

Joined 16 May 2020


Joined 16 May 2020
15 JUL AT 15:25

मासूम सा चेहरा हौसले की जान ,
छोटा सा यह लड़का मगर दिल में कई अरमान ll
पांच भाई बहनों में सबसे यह छोटा था ,
फिर भी दोनों भाइयों ने खूब इस पर मेहनत भी किया था ll
जिंदगी में आगे बढ़ाने की बहुत चा थी मानो ,
मगर मंजिल कुछ आसान न थी ll
खेतों में काम करके भी जिसने पढ़ाई को कभी ना छोड़ा था ,
बचपन में जिसने कुछ इच्छाओं क गला भी मरोड़ा था ll
घड़ी की दुकान में एक दिन जब वह खड़ा था ,
दुकानदार ने उसे डांट कर यह कहा था
तेरी क्या औकात जो तूने उसे छुआ था ll
उसी दिन उसने अपनी औकात दुनिया को
दिखाने के लिए निर्णय भी लिया था ll
मगर समय के साथ कुछ यू इसने अपने नाम को ऊंचा किया था
जैसा नाम वैसा काम इसने हासिल भी किया था ll
दूसरों को पढ़कर फिर उसने खुद उसी पैसे से पढ़ाई भी किया था ll
मेहनत तो तब रंग लाई जब ऑल इंडिया 54 रैंक इसने हासिल किया था ll
समाज में किसी ने आज तक इतना ऊंचा आसमान को ना छुआ था ll
जैसा नाम वैसा काम इसने किया था ll
समाज में इसने अपने नाम को इतना ऊंचा किया था
गरीब होकर भी जिसने आसमां को जमीन पर आने के लिए मजबूर किया था ll
सरकारी अधिकारी बनकर भी आज तक इसने कभी घमंड न दिखाया था ll
जैसा नाम वैसा काम इसने समाज में अपना किया था ll
किया है और हमेशा करता रहेगा ll

-


20 MAY 2022 AT 13:33

मेरी कोरी कल्पना
कल्पना किसी के साथ की ll
तपती गर्मी में मेरे छाता बन
मुझे छांव देने वाली एहसास की ll
नदी किनारे हाथ थामे हुए किसी के प्यार की ll
मेरी कोरी कल्पना
कल्पना किसी के साथ की ll
मेरा हौसला बन मुझे आगे बढ़ाने वाले रूह की ll
अंधेरे से प्रकाश तक ले जाने वाली मार्ग की ll
मेरी खामोशी पढ़ ले बिना कहे एक वाक्य की ll
मेरे चेहरे पर हंसी देखकर उदासी को
ढूंढ ले वह वाली साथ की ll
तलाश है मुझे किसी अनजाने चेहरे में अपने प्यार की ll
लिख दो अपनी हर कविता उसके नाम की ll
मेरी कोरी कल्पना
कल्पना किसी के साथ की

-


5 APR 2022 AT 21:12

They saw her beautiful smile
But only few of them can understand
the pain behind that smile.
Those braces those blood those sore those abrasion

-


1 SEP 2021 AT 10:27

लोग मुझसे रूठ जाते हैं
लेकिन मुझे मानना नहीं आता ।।
वो मेरी जिंदगी में कितना अनमोल हैं
लेकिन ये मुझे जताना नहीं आता ।।
आशु को पीना मेरी पुरानी आदत हैं
दिल से मुस्कुराना मुझे नहीं आता ।।
तेरे सामने सारे ग़म मीट जाते है
लेकिन तेरे बिना जिंदगी खुल कर
जीना नहीं आता ।।
प्यार सच्चा है मेरा
लेकिन हवा की तरह मुझे रुख
बदलना नहीं आता। ।
बदलना नहीं आता ।।

-


27 AUG 2021 AT 10:41

मेरी हर एक शायरी तुझे सुनानी है
अपने हर एक दुआ तेरे नाम करानी है ।।
बिस्तर की सिल्वर्टोन में तेरे संग
मुझे हर एक रात बितानी है ।।
दुनिया की हर एक बुरी नजर से भी तुझे बचानी है ।।
मुझे राधा नहीं मीरा बनकर तेरे साथ कदम बढ़ानी है ।।
तेरी काबिलियत पर तो लाखों गोपियां मर मिटेगी ।।
मगर मुझे तेरे मासूमियत पे प्यार जतानी है ।।
मासूमियत पे प्यार जतानी है ।।

-


25 JUL 2021 AT 14:12

ज़रूरी है मुझे रोजाना याद करना
लेकिन वो अक्सर भूल जाते हैं ।।
अक्सर भीड़ में लाकर वह मेरा हाथ छोड़ जाते हैं ।।
मुझसे मोहब्बत है उनको यह कहना वो
अक्सर भूल जाते हैं ।।
मैं उनकी जिंदगी का एक हिस्सा हूं
यह बात वह अक्सर भूल जाते हैं ।।
बाजार से लाई हुई वह गुलाब का फूल
मुझे देना भूल जाते हैं ।।
भूल जाते हैं अक्सर वो हमें
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते हैं ।।
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते हैं ।।

-


25 JUL 2021 AT 11:40

ए मौसम कुछ तो थोड़ा लिहाज कर
क्यों बिन बात का बारिश करवाता है ।।
जो नहीं है मेरी किस्मत में
क्यों तू उसकी याद हमेशा दिलाता है ।।
मैं कितना भी प्यार जता लूं उन्हें मगर फिर भी
वो बिजली की तरह हमेशा मुझे तड़पाता है ।।
ए खुदा थोड़ा रहम बख्श मुझ पर
क्यों मेरा महबूब मुझे इतना रुलाता है ।।
इतना रुलाता है ।।

-


23 JUL 2021 AT 12:32

तू तो दुनिया है मेरी कैसे तुझे यह मैं समझाऊंगी ।।
तेरी आवाज सुनने को दिल कितना मचलता है
यह कैसे तुझे मैं बताऊंगी ।।
तुझे देख उदास तुझसे पहले मैं खुद रो जाऊँगी ।।
तुझे तो मेरी याद भी नहीं सताती। ।
यह बात कमबख्त दिल को कैसे समझाऊंगी ।।
तुझे चाह कर यह दिल को कितना सुकून मिलता है
तेरी आंसुओ से कैसे मैं खुद को बचा पाऊँगी। ।
तेरे प्यार के लिए मैं कितना तरसती हूं
कैसे यह तुझे मैं समझाऊंगी ।।
कैसे यह तुझे मैं समझाऊंगी ।।

-


21 JUN 2021 AT 19:05

I'm a type of girl that can be so hurt
but can still look at you and smile❤

-


15 JUN 2021 AT 7:53

I'm normal girl and I call myself a writer because I believe that everyone is a writer when I feel like writing I don't force myself because writing is therapeutic and if I'll focus myself to do this certainly that will make me happy.

-


Fetching Anjali sonsare Quotes