Anjali Sinha   (Aj✨)
360 Followers · 28 Following

ना तेरी ख्वाहिश बनना है, ना तेरी ज़रूरत
मुझे तो बस तेरे सुकून की वजह बनना है..
Joined 14 April 2019


ना तेरी ख्वाहिश बनना है, ना तेरी ज़रूरत
मुझे तो बस तेरे सुकून की वजह बनना है..
Joined 14 April 2019
1 JAN 2023 AT 19:18

अब ये ना पूछना कि,
ये अल्फाज कहां से लाती हूं ,
कुछ चुराती हूं दर्द दूसरों के ...
कुछ अपना हाल सुनाती हूं...

-


15 JUN 2022 AT 7:12

एक आपकी ही तो
ख्वाहिश है हमें,
सारी दुनिया
किसने माँगी है…

-


8 MAY 2022 AT 7:41

तुम हो तो मैं हूँ ,
तुम्हारे बिन मैं कहाँ हूँ...
#MAA
Happy Mother's Day

-


1 MAY 2022 AT 10:31

बहुत मुश्किल है समेटना,
बातें हो...
रिश्ते हो....
या फिर टूटा दिल...

-


22 JAN 2022 AT 19:53

आगाज़ तो सभी अच्छा करते है,
मसला तो बस आखरी तक रहने का होता है...

-


21 JAN 2022 AT 20:05

मोहब्बत !
हा हा हा हा हा हा हा😁😁
छोड़ो, चाय पीते है....

-


6 DEC 2021 AT 18:53

तुम्हारा भी चले जाना,
कोई ख़ास बात न थी मेरे लिए...
मेरे लिए रुकने वालों में,
हमेशा ही मैं अकेली थी ...

-


17 JAN 2022 AT 18:14

तुझको अब भूलने लगी हूँ मैं,
ये शिकायत नहीं है..
तोहमत है...

-


16 JAN 2022 AT 20:17

तुम ही जरूरी हो,
अगर तुम समझो तो...

-


16 JAN 2022 AT 20:10

खुद खुशी जुर्म भी है,
और सब्र की तौहीन भी है...
इसलिए इश्क में मर मर के जिया जाता है...

-


Fetching Anjali Sinha Quotes