जिंदगी के किसी भी मोड़ पर
अगर हम बुरे लगे तो
दुनिया को बताने से पहले एक बार
हमें जरूर बता देना ।❤️🥰😘-
Anjali Singh Patel
995 Followers · 1.2k Following
Joined 11 May 2020
20 JUL 2023 AT 22:58
20 JUL 2023 AT 22:46
उदास रहना अब तो मेरी
आदत बन गई है,
चेहरे की muskurahat पता नहीं
अब कहा खो गई है
डर लगता है अब मुस्कुराने से भी
क्योंकि जिंदगी जितना हंसाती है
फिर बाद में दोगुना रुलाती है।💔😔💔-
9 NOV 2020 AT 15:22
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे
हम मरना चाहा तो जीने
को मजबूर थे हम सर झुका
कर कबूल कर ली हर सजा ,
बस कसूर इतना था कि
बेकसूर थे हम
-
8 NOV 2020 AT 9:49
साथ मेरा बैठा था पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला शख्स
किसी और के नसीब में था।-
8 NOV 2020 AT 8:21
परखो तो कोई अपना नही
समझो तो कोई पराया नही
चेहरे की हंसी से गम को भूला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
खुद न रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सीखा दो
-
29 SEP 2020 AT 18:21
कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जो इंसान को हमेशा के लिए
खामोश कर देते हैं-