इस बारिश में कुछ खास हो ना हो,
पर तेरी याद बेसुमार होती है...-
चल पड़ी हूँ एक अनजान राह पर,
नयी उम्मीद और हौंसले के साथ,
खुद की पहचान ... read more
तेरे ना लौटने अब गम नही,
क्योंकि तेरी यादों से ही,
हमने अपना आशियाना बना लिया |-
रिश्ता चाहे खून का हो या ना हो,
पर उसकी अहमियत जरूर होनी चाहिए|
क्या फर्क पड़ता है कि कोई है पास या दूर,
दिल में तो एहसास आज भी जिन्दा हैं|
-
तुझसे मोहब्बत कुछ इस कदर है कि,
आज भी तेरी तस्वीर को,
डायरी में छुपा के रखे है,
ये जानते हुए कि तू मेरा नही |-
"अकसर किसी और से किया गया उम्मीद ही,
हमारे निराशा का कारण बनता है,
वरना खुद से की गई उम्मीद,
और खुद पर किया गया भरोसा,
कभी निराशा का कारण नही हो सकता |
-
"मंजिल तक पहुंचने के लिए,
कभी खुद से लड़ना पड़ता है,
तो कभी हालातों से लड़ना पड़ता है,
अगर रास्ता इतना आसान होता,
तो संघर्ष की इतनी कहानी नही होती |"-
रेल की पटरी के समान,
ज़िन्दगी कभी एक समान नही होती,
ये तो उस सड़क के समान है,
जो कभी उबड़ -खाबड़,तो कभी समतल |-