Anjali Singh   (The girl who ✍️)
18 Followers · 14 Following

Read my Quotes on Instagram
Insta id -- lafz-ae-ishq
Joined 22 October 2020


Read my Quotes on Instagram
Insta id -- lafz-ae-ishq
Joined 22 October 2020
3 DEC 2021 AT 18:30

क्या?

ज़हन मे उलझे कई सवाल हैं मेरे,
सारी उलझनों को सुलझाओगे क्या?
माना खफा खफा से हो हमसे,
फिर शाम की चाय पे आ पाओगे क्या?

शाम की चाय पे आ पाओगे क्या।

-


10 MAY 2021 AT 4:16


लफ़्ज़ों से कहनी पड़ेगी क्या,
अपनी नाराजगी हमें?
तुम एक नजर देख के समझ जाओ ना।

-


16 APR 2021 AT 18:27

सुनो,
चाय सा सुकून है तुममे ❤

-


6 APR 2021 AT 23:58


ख्यालों मे आते हो तुम

जब अंजान से सड़को पे ,
बेमंजिले रास्तो को तय करती हुँ,
तो ख्यालों मे आते हो तुम।

जब तुम्हारे लिबास को खुद से
लपेटती हुँ,
तो ख्यालों मे आते हो तुम

जब तुम्हारे पसंद के दुपट्टे को,
गले से लगाती हूँ,
तो ख्यालों मे आते हो तुम।

अमावस की रात मे आंखो की पलकों को,
आंसुओं से नम करती हूँ,
तो ख्यालों मे आते हो तुम।

बेवक़्त, बेवजह, हरपल, हर दफा,
हाँ, ख्यालों मे आते हो तुम।
मेरे ख्यालों मे आते हो तुम।

-


4 APR 2021 AT 11:10


नहीं,
सजने सवरने का शौख नही हमें।
हाँ,
काली बिंदी की बात कुछ और है।

-


4 APR 2021 AT 1:29

बिना कहे, सब कहने का जो ये हुनर है ना तुममे
ये एक कच्ची डोर की तरह,
तेरी ओर खिचती है मुझे।

-


4 APR 2021 AT 1:13

बेशक़ लफ़्जो से इजहार ना करना तुम,
अपने इश्क़ का
आँखों की भी अपनी ही भाषा होती है ।

-


16 MAR 2021 AT 7:36


कही ठहरी सी हूँ मैं,
कुछ गुम सी हूँ
ये तेरे होने का एहसास है,
या तुझे खोने का डर ।

-


5 MAR 2021 AT 11:34


कई राज छुपाये है इस दिल ने,
तुम किसी शाम बैठो तो सही।

-


14 JAN 2021 AT 23:49

खुद को तुझसे दूर रखती थी,
माना डर था मुझे, कहीं फिर से टूट ना जाऊँ।
पर अब, वो खुले आसमां के नीचे
जब तुम्हारे कंधे पे सर रखती हूँ, तो लगता है बस
इसी की तो कमी थी......
की ये सुकून जो इस लम्हे मे है वो कही खो सा गया था
पर अब जब तुम साथ हो तो
दूसरी कोई ख्वाहिश खत्म सी हो गयी है,
ये लम्हा खुद ही खुद मे मुकम्मल हो गया हो
कि जैसे सौंफ को उसकी मिश्री मिल गयी हो।
कि जैसे सौंफ को उसकी मिश्री मिल गयी हो।

-


Fetching Anjali Singh Quotes