“अपने शब्दों के साथ सावधान रहे क्योकि
आप नहीं जानते कि यह किसी के दिमाग़ में कितनी
बार दोहराया जाएगा ।”-
💬 Instagram:- singh_anjali8090
ना इश्क़ ना कोई बवाल चाहिये,
हमे हर मौसम में सिर्फ़ और सिर्फ़ चाय चाहिये.!!-
पत्थर यदि तरासे तो वो भी मूर्ति बन जाता है
इंसान को तरासो तो भी इंसान नहीं बन पाता है
पत्थर तो फिर भी कोमल है रस्सी से भी कट जाता है
इंसान हैवानियत करके भी भीड़ में मुस्कुराता है.!!-
हम किसी के ज़िंदगी में एक छोटा सा क़िस्सा होते है
और हमे कहानी होने की गलतफहमी हो जाती है..!!-
ज़िंदगी पर एक किताब लिखेगे
उसमें सारे हिसाब लिखेगे
कुछ बदलते अपनों के लहजे
कुछ अपने टूटे ख़्वाब लिखेगे
कुछ अपने हालात लिखेगे
उसमे ही सारी बात लिखेगे
जो कह नहीं सकते
वो सारे जज़्बात लिखेगे
ज़िंदगी पर एक किताब लिखेगे
उसमे सारे हिसाब लिखेगे…✍️-
किसी और से दिल लगे कैसे
इस दिल पर कब्ज़ा उनका है..
उदास होना लाजमी है
कमबख़्त दिल का रिश्ता है.!!-
घर बिगाड़ने का काम
अगर घर में ही चल रहा हो,
तो इसमें…
बाहर वालो का कोई दोष नहीं।।-
घर बिगाड़ने का कम
अगर घर में ही चल रहा हो,
तो इसमें…
बाहर वालो का कोई दोष नहीं।।-