रात के अँधेरे में चाँद की चांदनी जैसा साथ चाहिए
-
गुरु से ज्ञान मिला,
माँ से प्यार,
पिता से सहारा,
शिव से संसार।
हर हर महादेव महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।-
बैठो कुछ पल जरा नज़र भर के देख लू तुम्हें
सूना है जमाना किसी को किसी का होने नही देगा!-
Its sad we try blend into people for cover up our own lonelyness .
-
है खौफ नहीं, अरमानों का
इस दिल से बस डरती है वो
मैं लाख उसे कुछ समझाऊं
बस मनमर्जी करती है वो
पगलेट है वो मगरूर बहुत
प्यारी पर सब से दूर बहुत
महंगी चीजों का शौक नहीं
एहसासों पर मरती है वो
मै लाख उसे कुछ समझाऊं
बस मनमर्जी करती है वो।-
चाँद का मिजाज भी तेरे जैसा है फ़राज़ जब देखने की तमना होती है, नजर नहीं आता।
-
क्या कयामत उस रात में थी,
बिखर कर फिर से संभल गया मेरा दिल,
इनायत मुझ पर उस खुदा की थी ,
फिर भी कभी-कभी यह सोच कर मुस्कुरा रहा है,
मेरा मन क्या खूबसूरती उसकी बातों में थी।-
इरशाद!
कुछ बातें करनी है तुमसे एक शाम फुर्सत से आना।मैं अपना ख्याल लाऊंगा, तुम वक्त लेते आना।-