मुझे बेटा चाहिए,
मुझे बेटी चाहिए,
नहीं मुझे तो दोनों,
चाहिए!
क्यों भला?
जैसे दोनों मां-पिता चाहिए,
परिवार के लिए,
वैसे ही बेटा-बेटी चाहिए,
समाज के लिए!-
जिंदगी में भी हम खामाखा
दुश्मनों को बदनाम करते है,
जो जोर की चोट देते हैं ना,
वो तो कमबखत हमारे
दिल में रहा करते हैं,
और जब चोट लग जाए तो,
बदनाम ना हो कहीं दोस्ती,
इसलिए आंखो को भी,
एकदम सुर्ख रखा करते हैं!!!!!-
They give a warning against financial investment,
Rather giving a strong warning in emotional
Investment,
The first one may/ may not have a return,
Life will Move on,
If the Second one fails to give your returns,
Trust me your Life becomes an
Inevitable pain....!-
बोलो अगर,
मैं भी तुम जैसी हो जाऊं,
ढेर सारी बात को
चन्द लब्ज़ में कह जाऊ,
जब भी तुम रूठो
बस इक-दो बार ही मनाऊ,
अपने सारे जज़्बात,
हर वो दिल की बात
तुमसे ना कह पाऊ,
तो भी तुम युही प्यार
करोगे मुझे,
-
तू तो दुनिया हैं मेरी,
कैसे में तुझे ये समझाऊंगी,
ढाल हूं मैं तेरी,
हमेशा तुझ से पहले आऊंगी,
तेरे परेशान होने से,
मैं तो खुद ही पिघल जाऊंगी,
मेरी हर ख़ुशी की बजाय,
तुझे चाह के सुकून मिला,
तेरे आंसुओ से कैसे,
मैं खुद को बचा पाऊंगी,
तू रहेगा उदास,
तो मैं ख़ुद ही रो जाऊंगी,
तू हैं कितना ज़रूरी मेरे लिए,
कैसे मैं तुम्हे ये समझाऊंगी!!!-
Tum kya ho mere liye,
Nahi bata sakti,
Apne jajbaaton ko shado mein,
Nahi bitha sakti,
Maanti hoon ek tarah ,
ka pagalpan hain mjh mein,
Par kya karu ,
Jab baat tumhari salamti ki
Aaye toh,
Main khud ko nahi samjha Sakti.!!-
That Day
I realised two things,
a) If I put even my every breath into pleasing you,
If i do every effort, still I wouldn't be able to make you feel the way I feel for you,
b) Our Love always be a matter of Guilt for you ,no matter how much I give me into you, It wouldn't be always suffice,
At some point of time ,you ll be making our differences bigger than our Love.....!-
तुझ में खुद को तलाशना
छोड़ दिया मैंने,
अब तो मै खुद से ही
खुद की बातें किया
करती हूं...!
तू जिंदगी हैं मेरी
इस बात का इल्म हैं मुझे,
बस ज़िक्र थोड़ा कम किया
करती हूं...!
-
I let you
Fulfill me,
But
You changed the
Defination.!.
Yeah I get it..
I pour everything in you,
And it turns out
It wasn't enough for you..!-
ये वो हैं,
जो दूसरो को मिटा कर,
खुद का बसर करते हैं,
अब मुश्किल ही मिलते हैं,
देश पे मरने वाले,
अब तो हर गली में,
देश बेच कर,
घर बना करते हैं...!-