हां निशब्द हूं मैं
निशब्द हूं मैं ,मेरे बोलों को
कोई अजीब सा,छू सा गया है
आंखों से कुछ अनदेखा,देख कर मौन हूं मैं,
हां निशब्द हूं मैं।
इन अधरों से शब्द कहीं खो से गए,
देख कर भेद दिलों का आंखों से अश्रु बह से गए
अश्रु रोकने में अब नहीं समर्थ हूं मैं
हां निशब्द हूं मैं।
लिखना है मुझे मां के लिए.
पर.....
हां निशब्द हूं मैं।
हां निशब्द हूं मैं।
माँ के लिए मैं क्या लिखूं,
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है...
माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा भी कोई हो तो बताओ...
हां निशब्द हूं मैं। क्योंकि
मेरे सर्वस्व की पहचान उनसे
उसी ने हमारी खुद से करायी थी पहचान
माँ का साथ यूँ चलता ही चलता रहे संग-संग
जैसे कदमों तले झुका रहता हो सदा आसमां।
हां निशब्द हूं मैं।
शब्दों से मैं वर्णन नहीं कर सकती।-
"मेरा भारत ऐसा हो"
भारत माता के चरणों में,ऐसा स्वप्न सजाती हूँ।
सदा अपनी कल्पनाओं का,भारत एक बनाती हूँ।।
प्रेम की धरती पर बना हो,श्रद्धा से हो नींव भरी।
मिट्टी कण कण देशभक्त हो,सौहार्द्र कानन हो हरी।1)
भले अलग पंछी सब चाहके,अपनी हर की बोली हो।
किंतु हिंदी हो देश भाषा,जिसमें बसंत चोली हो।।
जल साधन भरपूर दिलाएँ,नदियांँ नहरों को जोड़ें।
खेती में उन्नती करायें,गांव गरीबी से मोडे।।2)
बेटा बेटी एक बराबर,कुशल कर्मकार बनाएँ।
पुरातन शिक्षा प्रणाली हो,सही सी लागू कराएँ।।
शिक्षित युवा जो घूमे खाली,तो नशा गुनाह बढ़ेंगे।
कर्मकार बनाएंँ सभी को,सभी काम सदा करेंगे।।3)
हर परिवार का एक बच्चा,अब सेना में भरती हो।
भ्रष्ट नेता को सजा मिले,मंत्री भत्ते कमती हो।।
सजायाफ्ता न बनता नेता,न गुंडाराज होएगा।
मेरे देश का हर व्यक्ति तब,घर में शांति से सोएगा।।4)
स्त्रियों को हो पूर्ण संरक्षण,स्वास्थ्य सुरक्षित हो पूरा|
बेटी हो झांसी की रानी,अब निकले नया सवेरा॥
चारों तरफा खुशहाली हो,हिन्दोस्तां महान मेरा।
शांति विश्व में पहला होगा,यह उन्नत भारत चेहरा॥ 5)
जय हिन्द, वंदे मातरम...— % &-
हम साल के अंतिम दिन में हैं!
मैंने महसूस किया कि मुझे उन सभी
लोगों का शुक्रिया करना है
जिन्होंने इस साल
मुझे मुस्कुराने की वजह दी है
आप उनमें से एक हैं..
आपका धन्यवाद 🙏
Anjali Saurabh Verma.-
Duriya bahut hai magar,
itna samaj lijiye,
Pas rahkar hi koi ,
khas nahi hota,
Ap Is kadar pas ho mere dil ke
ki,
Mujhe duriyon ka ehsas nahi hota,
"Wish you a very Happiest Birthday"-
कभी श्रीराम बनकर पाप से जग को बचाती है
कभी यह कौरवों के दंभ को रज में मिलाती है
यही इक सत्य है लेकिन,
समझ पाते न कपटी जन
भलाई जीत जाती है,बुराई हार जाती है !
#विजयादशमी-
I thank each and everyone for being around me on my special day.
Thanks for your lovely wishes,blessings and celebrating my birthday.-
I thank each and everyone for being around me on my special day. Thanks for your lovely wishes,blessings and celebrating my birthday.
-
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि
नवरात्रि की शुभकामनाएं..🙏-
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि
नवरात्रि की शुभकामनाएं-
भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया,
मेरी अंधेरी रातों का तू सवेरा बन गया ,
मेरी जिंदगी में आया है कुछ इस तरह तू ,
जैसे कब्र में पड़ी लाश को सांसों का सहारा मिल गया.-