खुशनसीब होते है वो लोग
जिन्हे जिंदगी दूसरा मौका देती है
खुद के ख्वाब पूरा करने का
-
Instagram id Anjal_isaini0007
विचलित मन को कोई नहीं समझा सकता
ये खुद ही समझता है परिस्थितियों से समझौता कर
-
बारिश का मौसम हो
हाथ में हो चाय की प्याली
तुम पकोड़े खाते जाओ
मैं गरमागरम तल कर लाई।
-
ये जो महीना है सावन का
ये मन को क्यो इतना भाता है
हर बीतता साल एक नई छाप छोड़ जाता है
फिर से बारिश की बूंदों में कोई किस्सा दोहराया जाता है।-
आना है तुझको सब बाधाओं को पार कर
हंसते मुस्कुराते दुनियां को असमंजस में डाल कर
है मुश्किल कुछ भी नहीं बस ये जान ले
संघर्ष करना है बस ये ठान ले
मुसीबतें भी उनके हिस्से आती हैं
जो कहानियां किस्सों में याद की जाती है
और अंत बड़ा सुखद होगा
क्यूंकि तब हर दुख का अंत होगा।।-
बैठी हुई खिड़की के समीप
झांक रही हूं
किंतु बाहर नहीं
अपने अंतर्मन के अंदर
कितने द्वंद के बाद भी
कितना सुकून मिलता है यहां पर
जब स्वयं को स्वयं से मिलाने पर
आभास होता है एक अपार आनंद का।।-
मैं चाहती हूं
मेरी तस्वीर सा बनो तुम
जो बदल दे हर लकीर
वो तकदीर बनो तुम
मुझे पता है की अभी ये महज ख्वाब है मेरा
मगर इस ख्वाब को एक दिन पढ़ो तुम।-
मेरी मन्नतों का धागा है तू
घने अंध्यारे के पीछे छिपे
सूरज का उजाला है तू
मेरी उदासी को बदल देने वाली
मुस्कुराहट सा खिला है तू
कुदरत का दिया
एक अनमोल तोहफा है तू।।
-
तृष्णा है तुम्हारी ऐसी
मेरे मन को
जैसे एक तन को होती
छूने को नील गगन को।
-