कपड़ो से कामयाबी के मायने तोलने लगे हैं,
हौसलो ने जैसे कुछ सिखाया ही नहीं।-
ज्यादा शब्दों को तोलना नहीं आता,
सही से इस्तेमाल करे तो मोल है,
नहीं तो सिर्फ चोट है।-
हम तो चले जायेंगे, पर अफ़सोस जरूर छोड़ जाएंगे,
जो वक़्त साथ बिताया, उन यादों-वादों को छोड़ जाएंगे,
शायद हो कभी आंखे नम, तो कुछ मीठी मुस्कुराहटें भी छोड़ जाएंगे,
गिले-शिकवे तो बहुत हैं हमसे, तो हमे न देखने का दर्द भी छोड़ जाएंगे,
है बहुत दुनिया तुम्हारे साथ, उन रिश्तो के लिए तुम्हे छोड़ जाएंगे,
कमी न लगे कभी जिंदगी में हमारी, ये दुआ भी छोड़ कर जाएंगे।-
रंगों की भी अजीब कहानी है,
तितली को मिले तो सुंदर लगते है
और गिरगिट को मिले तो डरावने लगते हैं।
-
उठ देख जर्रे जर्रे में है जिंदगी जीने की ललक,
यूँ हताश-निराश होने में नही है कोई समझ,
खुद को कर बुलंद और लड़ जा अपनी तकदीर से,
हौसला है तो लिख डालेंगे किस्मत अपनी स्याही से।-
सोचा कि जिंदगी को कुछ काबू में किआ जाए,
फिर सोचा चल रहने दो, एक तू ही तो है जो मुझे चलाती है।-