A friend said to me it's painful to wait for someone.
Another said it's painful to forget someone.
But I think the real pain comes when you don't know, you should wait for them or try to forget about them.-
तुम्हें जाते हुये देख...
मुठ्ठी कस लिया मैने
आंखे बंद कर ली मैने
मन बेबस और लाचार है
ना चाहते हुए भी तुम्हे जाता देख रहा
अब ये एहसास हो रहा है कि
दुनिया के सारे कार्य सुलभ है
सिवाए तुम्हें रोक पाने के।।-
तुम्हे पता भी है
तुम इतने खास क्यूं हो?
थोड़ा दूर क्यूं हो थोड़ा मजबूर क्यूं हो.?
ऐसा करो.....
लगाओ गले से और अपना बना लो।
पास बिठावो और ये दूरियां मिटा दो।।
तुम्हे पता भी है
ये पलकें तुम्हारे नाम से झुकती क्यूं है?
चेहरे की मुस्कान तुमसे आती क्यूं है?
तो ऐसा करो.....
तुम आओ सिरहाने, मुझे मुझसे मिला दो।
चेहरे की मुस्कान ही नहीं अपना चेहरा बना दो।।
-
सबकुछ तो नही पर बहुत कुछ हो तुम
मेरे मोहब्बत में सर चढ़ता जुनून हो
मेरे दिल को महसूस होने वाले सुकून हो
मेरी तनहाई में की गई हर बात हो
मेरे हाथों में हर वक्त रहने वाला हाथ हो
मेरे मुकद्दर में लिखे अल्फ़ाज़ हो
मेरे रोम रोम में बसे अंदाज़ हो
मेरे हर रात का खूबसूरत ख़्वाब हो
मेरे हर दिन का सबाब हो
मेरे इबादत की दुआ हो
मेरे दिल की रंगोली का रंग गेरूआ हो
मेरी आम सी जिन्दगी में खास हो
चाय से पहले जो देखना चाहूँ वो चेहरा हो
थोड़ी खुशनसीब हूं क्योंकि तुम मेरे हो।
-
कितने वक्त से मैने तुम्हें देखा नहीं
शायद तुम शहर छोड़ गए हो।।
सब ना जाने क्यों तुम्हे मुझमें ढुढ रहें हैं
पर उन्हें कौन बताए तुम मुझे कबका छोड़ गए हो।।
सारी उलझनों से किनारे किया था तुमने मुझे
पर तुम मुझमें एक उलझन छोड़ गए हो।।
हम तो चैन ढूढने निकले थे सफर में
सफर आधा भी न हुआ और तुम बेचैन ही छोड़ गए हो।।
पहचान हमारी बहुत खूब थी एक दूसरे से
पर तुम मुझे अनजान ही छोड़ गए हो।।-
वर्षों का संघर्ष
बहुत खुबसूरत तरीके से
एक रोज़ मुझसे टकरायेगा ।-
Your value does not decrease based on someone's inability to see your worth.
-