I'll be fine so long as I'm free.
-
मैं मुंबईकर । (भाग 2)
लोग कहते हैं,
यहाँ न जाने कितनी भाषाएँ बोली जाती हैं ।
जरा दिल से सुन कर क्या देखा,
हर शब्द तो स्नेह का परछाई निकला । 4
विद्वान कहते हैं,
आगे बढ़ना जिंदगी का नियम हैं ।
माँ हैं ये मायानगरी
भला माँ को दूर छोड़कर जिंदगी कैसे बसाएँ? 5
बदले में कुछ मांगे बगैर
इतना प्यार जो दिया तूने, मुंबई,
अब एक और उपकार कर मुझपर
आखरी साँस तक तेरा साया वादा कर बस । 6
क्योंकि जितना अभिमान खुद को मुंबईकर कहते हुए मिलती हैं,
उतना सम्मान मुझे दुनिया भर का अधिकार भी न दिला पाएँ । 7-
मैं, मुंबईकर । (भाग 1)
कैसे छोड़कर जाऊ ये मुंबई मैं?
जिसने चलना सिखाया, गिरना सिखाया,
गिरते गिरते दौड़ना सिखाया । 1
महमान भगवान समान तो सब कहते हैं,
पर ये किसी और से क्यू सींखती मैं?
जब खुद केरल से आएँ मुझे
मुंबई ने महमान नहीं, परिवार बनाया । 2
विद्या दी, कला दी, प्रतिष्ठा दी,
इन्सानियत का पाठ पड़ाया
जिंदगी में कभी हार न मानू इसलिए
रोते हुए भी हँसना सिखाया । 3
Continued ...-
Wouldn't life have been
infinitely more appealing
had we sought love
for peace over pleasure?
-
What makes you weird makes you unique. It'd be a shame to look down upon your uniqueness.
-
"It's okay to stray off your strict lifestyle routine once in a while. Take it easy. The doctor won't know."
"Yeah, but it's not the doctor who has to pay the price, is it? And it would have been 10 times easier to pay it in cash, but to pay in pain is hell."-
Care less about the appearance of your body, and more about its health and well-being.
That's what actually matters.-
I've lived all my childhood, teenage and early twenties as an old soul.
Now, I'm going to bring out the young me; the one I really am inside.-