ले आंखा रख ले गिरवी
दीवानी है ये तेरी
चुराके तुझ से नजरे
तुझे देखा करेंगी-
Anjali Mishra
(Deepanjali)
34 Followers · 12 Following
Joined 1 May 2018
16 MAR 2022 AT 11:42
22 FEB 2022 AT 9:59
माना की रास्ता अंधेरा है
और तुम्हारे हाथ में है
एक छोटा सा दीपक
आगे देखकर डर लगेगा
मगर जैसे जैसे कदम बढ़ेगा
छोटी सी लौ रास्ता दिखाएगी
मत सोचो कि अंधेरा दूर तक है
यह सोचो कि लौ तुम्हारे पास है-
9 FEB 2021 AT 12:44
most DEPRESSING person can give you the most MOTIVATING words...❤️
-
9 FEB 2021 AT 11:56
बड़ा बनो
जरूर बनो
पर उसके सामने नहीं
जिसने तुम्हें बड़ा बनाया है....-
29 JAN 2021 AT 14:35
आप छल कपट धोखा उसी के साथ कर सकते है
जो आप पर भरोसा करते है
संदेह करने वाले या सतर्क लोगो से नहीं
किन्तु भरोसा भी एक ही बार टुटता है...-