Anjali Malviya   ("Anjali Anjum"✍)
1.8k Followers · 3.0k Following

Poet and writer
Joined 26 April 2020


Poet and writer
Joined 26 April 2020
29 DEC 2021 AT 23:41

सर्द रातें और काली घटाएँ
यादों की कश्ती में महकती फिजाएँ
प्यार की सरगम से गीत गुनगुनातें
सारी उम्र सुनती रहूँ कविताएँ।

-


28 DEC 2021 AT 17:15

तेरे साथ जीने की चाह में इक अरसा बीत गया
परेशानियों से लड़ते-लड़ते आत्मविश्वास टूट गया
उम्र भर  के साथ  की उम्मीद लिए दिलों में
अपनों के विश्वासघात से मेरा सबकुछ छीन गया।

-


27 DEC 2021 AT 9:45

रंग-बिरंगी यादों के साथ हाथ से सरकता हुआ साल
ख़ुशी और गमों की चादर औढे गुजरता वक्त का जाल
अपनो से बिछड़ने का दुख और वीर शहीदों को नमन
प्यारे पलों और अपनो के साथ जश्न से मनाए नया साल।

-


26 DEC 2021 AT 20:58

अपने सपनों का एक घरोंदा हो
जिसमें हसीन यादों का बसेरा हो
हँसते-हँसते कट जाए जिंदगी का सफर
अपने प्यार से रोशन जिंदगी का हर सवेरा है।

-


22 DEC 2021 AT 15:48

बेखबर हुए खुद से एक अर्सा हुआ
सब तुझे सौंपकर वक्त भी तेरा हुआ

तुम ना मिले तो हर खुशी अधूरी सी है
तेरे दिए जख्म से हर स्वपन बिखरा हुआ।

-


22 DEC 2021 AT 14:32

The world is a stranger, there is no one in

this world, in the event of misery, they

kept turning their face to each other.

When it came time to do something,

everything left.

-


22 DEC 2021 AT 13:46

शिकायत नहीं तुमसे मगर दिल टूट सा गया
अब और जीने की चाहत नहीं सब बिखर सा गया

एक ही तमन्ना रहीं तेरे साथ जिंदगी गुजरे
आखिरी मोड़ पर आकर सफ़र छूटता गया

प्यार में तकरार होती रही वक्त गुजरता गया
तुम्हें पाने की चाहत में मन दुखता गया

तेरा-मेरा रिश्ता मन की ड़ोर से बंधा रहा
तमाम रूकावटे आई तु आत्मा में बसता गया।

-


22 DEC 2021 AT 12:50

The best kind of love is to respect each

other, walk with faith in the relationship.

To ease the relationship with love

throughout life.

-


18 DEC 2021 AT 20:52

Beauty is a shadow, your whole personality

depends on your pure mind and simple

nature. Good deeds and honesty are the

capital of success in life.

-


18 DEC 2021 AT 9:22

I feel like living a wonderful moment of life. 

As if this moment stops and we always make

life memorable by smiling and laughing like

this for the rest of our lives.  Being with you is

a very beautiful feeling.

-


Fetching Anjali Malviya Quotes