बहुत खूबसूरत मंज़र होगा वो,
जहां तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ और आंखों में मेरा अक्स हो-
Random thoughts woven as words!
Instagram-@anno_rically_
बहुत खूबसूरत मंज़र होगा वो,
जहां तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ और आंखों में मेरा अक्स हो-
सिर्फ दिन और रात का सिलसिला नहीं,
दोनों के बीच निखरती कई शामों का नाम है जिंदगी।
-
कुछ बातों को शब्दों का सहारा नहीं मिलता
जिंदगी अक्सर मायने ढूंढने में गुज़र जाया करती है-
कैसे यकीन आए तेरे बयां-ए-इश्क पर
ये ज़बान भी अब बेमानी सी लगती है।-