जिन्हें हमारी ज़ुबान
से शिकायत है....?
हमारी ज़ुबान यूँही खराब
नहीं हुई
लोगों ने हमें उस हद तक
परेशान किया है।
-
Anjali Kumari
(Anjali✍️)
780 Followers · 5 Following
Nothing to say about myself because I am a book and that is not
Enough to say...
Enough to say...
Joined 14 August 2019
15 DEC 2023 AT 14:31
18 SEP 2023 AT 18:11
किसी को इतना भी
'गलत' मत 'समझों'
की बाद में
"समझने" के लिए
कुछ बचे ही न।-
2 SEP 2023 AT 22:04
किसी ने क्या ख़ूब कहाँ है
जो इंसान पूरी दुनिया घूम
कर आपके पास आए
वो है सच्ची मोहब्बत
मेरा यह कहना है
जो पूरी दुनियां घूम कर
आपके पास आए
क्या वो इंसान सचमें
आपका हैं???-
8 AUG 2023 AT 17:44
हमारे बारे मे बड़ी-बड़ी
बातें करने वाले लोग
एक छोटा सा भरोसा
न कर सके।-
17 MAY 2023 AT 17:14
ऐसा क्यों होता है कि
लोग एक इंसान के मर
जाने के बाद ही
उसको समझते है।-
28 JAN 2023 AT 18:48
उनकी "एक-एक"बात की
क़ीमत तब लगेगी
जिस दिन "मेरी"ज़िंदगी की
क़ीमत लगेगी।
Read the line again!!-
26 JAN 2023 AT 22:23
कुछ बातों को मैंने उससे
कहना छोड़ दिया
उन बातों का उसने
जवाब देना छोड़ दिया
वो मौन है मैं मौन हूँ
इसका मतलब ये नहीं की
हमनें परेशान होना छोड़ दिया।-