anjali kumari   (Angiee)
720 Followers · 967 Following

read more
Joined 17 April 2020


read more
Joined 17 April 2020
31 JAN 2022 AT 9:02

जिंदगी की इस राह में
कई लोग थे मुझे मिले
कुछ अच्छे ,तो कुछ सच्चे थे
पर ऐसा नहीं है
सभी अच्छे थे
कुछ ने मेरी मायूसी छीनी
तो कुछ थे झूठों के बाप बड़े
एक पल फिर ऐसा आया
टूटकर दिल मेरा बिखर गया
सामने से फिर एक आवाज आई
क्या थामोगी तुम हाथ मेरा
दिल में था एक डर भरा
क्या छूट जायेगा ,, फिर साथ तेरा
नहीं जाऊंगा कभी छोड़कर
इतना तो करलो विश्वास मेरा

— % &

-


30 JAN 2022 AT 23:05

बातें जब तेरी निगाहों से होने लगेंगी
चांद से नजदीकियां होने लगेंगी

बिछौना जब तेरी बाहों का बनेगा
चांद से नजदीकियां होने लगेंगी

सांसे जब तुझे छूकर बहनें लगेंगी
चांद से नजदीकियां होने लगेंगी— % &

-


21 JAN 2022 AT 10:44

क्यूं आ गई मैं, यूं तेरे दर्मियां
सूना सूना दिखने लगा आसमां
मुहब्बत के पन्ने भी , रूठे पड़े थे
आंखों से आसूं भी सूखे पड़े थे
क्यूं आ गई मैं, यूं तेरे दर्मियां ❤️

-


27 JUN 2020 AT 14:00

नवाजे ख़ुदा कुछ, रहमत तेरे अरमानों को
फिक्रमंद हो रही ,खुशियां तुझे अपनाने को
मांगते है इजाजत , तोहफा - ए - बधाई भिजवाने को
बिखेर दो खूबसूरत , मुस्कुराहट इसे अपनाने को

-


8 JAN 2022 AT 18:32

रूठ जाऊं तो मना लिया करो
दूर रहकर भी इन आंखों में
तेरा इंतजार रहता हैं

-


21 DEC 2021 AT 23:40

अंधेरे में कहीं छुपालो मुझे
रोशनी का खौफ सताने लगा है।।
मासूम सी थी ख्वाहिशें मेरी
ख्वाहिशों की मौत का डर सताने लगा है।।

-


21 DEC 2021 AT 9:40

I beat a challenge

-


21 DEC 2021 AT 9:39

तेरी रूह पहचाना है

-


20 DEC 2021 AT 23:11

दुःख हो या खुशी
मुस्काते रहो
चाहे कितने भी हो गम

-


20 DEC 2021 AT 23:09

जिसमें आप कैद हो

-


Fetching anjali kumari Quotes