मुझे बिखरने की आदत सी है,
तुम ताउम्र संवारने का वादा करो,
मेरी अधूरी कोरी सी ज़िंदगी में,
तुम लाल रंग भरने का वादा करो....-
Anjali
(Anjali)
213 Followers · 29 Following
It's all about imagination.
Joined 11 January 2018
13 HOURS AGO
18 MAY AT 21:51
जो आंखों का तारा थी
अब आंखों की किरकिरी बन गई हैं
वो क्या है ना,
अब बेटी पच्चीस की हो गई है..!!-
17 MAY AT 16:23
One writes love,
Other writes her.
One writes emotions,
Other writes what he feels with her.
One writes fantasy,
Other fantasies her.
One weaves stories,
Other's story is woven around her.-
12 MAY AT 0:28
रात ढलने के बाद अब सुबह की बारी हैं,
अब जो तुम हमें भूल चुके,
हमारा किसी और के हो जाने की बारी है....-
12 MAY AT 0:10
मेरा किरदार तुम रोज़ बुनते रहे;
कभी सच से,
कभी झूठ से,
कभी प्यार से,
कभी अपमान से,
कभी खुद से,
तो कभी किसी और के विचार से ,
फिर एक दिन वो ताना-बाना ऐसा बुना ;
कि मैंने खुद को छोड़, तुम्हारा दिया किरदार अपना लिया...
-
11 MAY AT 23:41
जो कोई नहीं समझता, वो तुम समझ जाती हो
और बेवकूफ़ हम, कहते है;
मम्मी यार तुम समझती नहीं.....-