Something happens worst
For becoming best
So never give up .....
Just believe in kanha g he'll always doing best ...-
Ñâvóďîäñ ✌✌✌.
Love only for my kanha jii forever. ...❤❤❤❤
मातम मनता उस पराए के घर भी,
जिसकी न हुई हो क्षति अभी!
जीवन का रहस्य, साथी रोगियों का है,
न धर्म,न जाति, का कोई भेद है!!
ऐसा जिसका अनमोल काम है,
देवताओं का दूसरा रूप "Doctor"उसका नाम है!!!-
ये अंधेरी सी खामोश रातें,
यादों में मेरी बसी तेरी बातें!
क्षणिक भी मन भटके न तुझसे,
रूह मेरी जुदा हो गई हो मानो मुझसे!!!
तू मौजूद नहीं इस पल में,
फिर भी दिख रहा तेरा ही चेहरा सबमें!
माना कि मेरा यह वहम है,
शायद तुझमें ही खोए हम, कहीं गुम हैं !!!-
राधिका की सांसें सुन ओ जोगी,
चाहे तो भी राधा भूल न पाए सांवरे!!
धड़कन की हर आह है तेरी धानी,
प्रीत की चादर ओढ़े राधा हो गई सुहानी!!-
आहिस्ते से, इश्क की धुन!!
सांवरे राधा के प्रेम को सुन!!!!!
राधा मांगे अब तेरी मंजूरी!!
बस दिल से करे तेरी जी-हजूरी!!!!!!-
Shadow of yours in the core
Of my heart...
I'm the holder and
You are my cart.....-
तेरे बिना ही अब अपने इश्क को मुकम्मल करूंगी!!!!
तू ना कल था, ना आज है, ना तेरे कल होने की उम्मीद करूंगी!!!!!
एकतरफा प्यार तो मेरा ही था न !!!!!
इसीलिए अब अकेले ही मैं हमारे प्यार को मुकम्मल करूंगी! !!!!!
-
पापा की परी तो सब बन जाती है,😇😇
हमें तो,
पापा की कलेक्टर बिटिया बनना है।👑👍👍-
मुश्किलें आएंगी,हंसकर सामना करो!
वक़्त के दो पहलू हैं उससे न डरो!!!!
ये दुनिया है बहुत खूबसूरत!
बस इसे मन की आंखों से देखने की है जरूरत!!!!-
लफ्जों से अल्फाज़ों की बात,
और बिछड़े हुए से मुलाकात!!!!!
ध्यान रखने वाले होते हैं आसपास,
दिल के सबसे करीब और सबसे खास!!!!-