"पानी "
भले पाकिस्तान का रोका गया है लेकिन
गला सबसे पहले भारत के "गद्दारों"
और "दोगलों" का सूखेगा।-
I am not a write.....
There is an attempt to write on. Start of my life.
I am fro... read more
वो शख़्स सा
मन की बात से आंजन
वो एक शख़्श है ।
ख्यालों में...
देखूं आंख बंद कर
तो होता साथ...
आंख खुलते ही..
एक ख़ाव-
हक़ीक़त की कहानी में अंजान हैं
हम.......
सफ़र के मुसाफ़िर...
बेमिसाल है
हम....-
Singal लोगों के लिए प्यार का क्या इजहार , कहे को मनाए valentine day 😂😂😂
इश्क में डूबे आशिकों....
आज कुछ और भी हैं।
Black day ...
पुलवामा की सड़कों पर
हुआ था रक्त लहू लोहान
देश के वीरों ने ,
दिया अपना बलिदान
देश की रक्षा के खातिर,
शहीद हुए थे।
40 ज़बान,
इश्क हर किसी का ऊपर है।
पर देश प्रेम सबसे बढ़कर है।
देश के वीर शहीदों को में शत् शत् नमन🙏-
"यूं तो चला हैं"
हमसफ़र कहां , मंज़िल कहीं हैं
हम - राह चला पड़ा,
सफ़र का मुसाफ़िर हैं।
खोजें तू कहां...
यूं तो सफ़र चलता तू कहां...
देखे तूं राहें... हम सफ़र कहां,
मंजिल तू खड़ी है।
हम सफ़र तू कहां...
यूं तो चला हैं हमसफ़र कहां ...
-
खूबसुरती देखने बालों की नजरों में होती हैं।
हर शख़्स खूबसूरत नहीं होता है
देखने वाला उसे खूबसूरत बनाता हैं।
-
दोस्ती संबंध को निखरती हैं।
अपना कौन, बताती हैं।
दोस्त अच्छे हो तो, बहुत कुछ सिखाते हैं।
दोस्ती सच्ची हो तो , मुसीबत में साथ निभाती हैं।
रूठे तो मानती हैं। हारों तो हौसला बढ़ाती हैं।
कोहिनूर हर किसी को नहीं मिलता है।
एक दोस्त हमारा ऐसा है।
-
"ख़्याल"
सपना हक़ीक़त लगता है
ख्बाबों में,
जानना बेहतर लगता है
सवालों में ,
ये दिखावटी लगता है
हक़ीक़त में ,
सवाल बेहतर लगते है
ख्बाबों में,
साज़िश बहुत लगती है.....अपनों को समझाने में,
ख्यालों का सफ़र लगता है.....ख्बाबों की दुनियां में,
सफ़र का चलना मुनासिफ है.....अपनों के साथ चलने में,
मशवरे ग़लत लगते है.....अब गुज़ारिश में,
शिकायतें बंद रखती हूं
सवालों में,
क्योंकि सवाल ख़ुद से ही करती हूं
ख्बाबों में ,
ख़्याल हक़ीक़त नहीं......
बस एक सपना है
यहीं मेरा अपना हैं-