अपनी उलझन में ऐसे उलझे हैं ।
जैसे टूटा हुआ कांच ,
बिखरा इस कदर है ।
कि उस को खुला छोड़ा जाए ,
तो चोट लगना मुनासिफ है।
और
समेटा जाए तो भी चोट संभव है।
उलझन से बाहर आ ही जाएंगे।
समय लगेगा।
और
घाव भी भर जाएंगे।-
I am not a write.....
There is an attempt to write on. Start of my life.
I am fro... read more
मुझे कहना है
किसी का सहारा नहीं हूं मैं !
अभी कुछ तो शेष हैं
मुझमें अभी हारा नहीं हूँ मैं !
एक दिन चमकना है
मुझको भी भले ही तारा नहीं हूँ मैं !
मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है
पर जल की धारा नहीं हूँ मैं !
मैं किस्मत को दोष नही देता
क्योंकि किस्मत का मारा नहीं हूँ मैं !
मेरे हृदय में भी प्यार पलता है
भले ही सूरत का प्यारा नहीं हूँ मैं !
सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूँ
पर खुश भी सारा का सारा नहीं हूँ मैं !!-
एक नर्म सा लहजा ,
होठों पे मुस्कान ...
क्या कहूं...
बहुत प्यारा है।
वो इंसान....-
खामियां और खूबियां,इंसान के दो पहलू है ।
इंसान जब साथ होता है,
तो लोगों को उस इंसान में खामियां नजर आती है ।।
और वहीं
इंसान जब साथ नहीं होता है,
तो लोगों को उसी इंसान में खूबियां नजर आने लग जाती हैं ।।
सोचो ऐसा क्यों?
करते है लोग............-
"पानी "
भले पाकिस्तान का रोका गया है लेकिन
गला सबसे पहले भारत के "गद्दारों"
और "दोगलों" का सूखेगा।-
वो शख़्स सा
मन की बात से आंजन
वो एक शख़्श है ।
ख्यालों में...
देखूं आंख बंद कर
तो होता साथ...
आंख खुलते ही..
एक ख़ाव-
हक़ीक़त की कहानी में अंजान हैं
हम.......
सफ़र के मुसाफ़िर...
बेमिसाल है
हम....-
Singal लोगों के लिए प्यार का क्या इजहार , कहे को मनाए valentine day 😂😂😂
इश्क में डूबे आशिकों....
आज कुछ और भी हैं।
Black day ...
पुलवामा की सड़कों पर
हुआ था रक्त लहू लोहान
देश के वीरों ने ,
दिया अपना बलिदान
देश की रक्षा के खातिर,
शहीद हुए थे।
40 ज़बान,
इश्क हर किसी का ऊपर है।
पर देश प्रेम सबसे बढ़कर है।
देश के वीर शहीदों को में शत् शत् नमन🙏-