Journey of thoughts
Diving deep into the mind's sea,
Crossing the ocean of thoughts,
Searching for new paths, asking questions,
Touching the moon and stars of science.
Sometimes, it's necessary to think,
To find light in the darkness,
To create a new world,
To move humanity forward.
Overthinking is not bad,
It's an art, a power,
To sow the seeds of new thoughts,
To move humanity forward.-
whatever you want... just think of it as it really is
कुछ लोग तो हमसे इसलिए बातें करते हैं
क्योंकि उनको हंसना अच्छा लगता है
जब बात दर्द की आए तो सबको
वो भी महज़ मज़ाक लगता है-
ये वक्त तो गुजर गया मगर थोड़ी यादे दे गया
कुछ सुहानी सी, अनजानी सी मुलाक़ातें दे गया
कभी याद आए तो ज़रा कॉल कर लेना
इन बीते लम्हों को ताज़ा कर लेना
मैं नहीं कहती कि अपने हर लम्हें में मुझे समा लेना
बस वक्त मिले ज़रा सा भी तो इस दोस्त को याद कर लेना-
मुझे रोना इस बात का नहीं आया
दर्द का मरहम न मिला मुझे
रोना तो इस बात का आया कि
सारे दोस्तों के पास बहाने बेशूमार मिले मुझे-
संविधान में न जाने किसकी आज़ादी लिखी है
घर से बाहर तो आज भी बीना इजाज़त नहीं निकल सकते
न जाने किन मौलिक अधिकारों की बात कही है
अपना भविष्य तो आज भी ख़ुद तय नहीं कर सकते
न जाने कैसे धर्मनिरपेक्ष होने के बारे में बात लिखी है
जातिवाद के बिना तो आज भी चुनाव नहीं लड़ सकते
न जाने किस समानता की बात कही गई है
औरत को तो आज भी पुरुष के समान सम्मान नहीं दे सकते
हर अधिकार बस संविधान में ही कहीं खो सा गया है
ये दुनियां वाले , हकीकत में होते नहीं देख सकते
एक दूसरे को गिराने की होड़ में ख़ुद तो गिरते हैं
मगर दूसरों को भी उठता नहीं देख सकते
-
सच्चाई
जब आप चाहते हैं कि कोई आपसे प्यार करे ,
आपकी फ़िक्र करे, उस वक्त कोई नहीं होता
और आप किसी का इंतजार करते - करते
एक दिन पत्थर हो जाते हैं,
तब सिर्फ़ अपनी फ़िक्र होती है
और उस वक्त आपके चाहने वालों की
तादाद बेशूमार हो जाती है
और सबसे बड़ी बात तब आपको
किसी की ख्वाहिश नहीं रहती
और उस वक्त आपमें जो एनर्जी होती है
वो आपको कभी झुकने नहीं देती-
When
my sister gets
emotional :
tum meri bahan ho
me tumhare liye
apni jaan tak de skti
Normal :
agar mere bracelet ka
colour bhi utr gya to
Tera gla kat dungi-
इश्क़ तो ख़ुद खेज़ है, ये किया नहीं जाता
ये ख़ुद- रौ है, इस पर काबू किया नहीं जाता
गर महबूब राज़ी हो तो पाना अच्छा है
इसमें हासिल किया नहीं जाता
इश्क़ के बदले इश्क़ चाहना गलत नहीं
मगर क़हरन-ओ-जबरन किया नहीं जाता
महबूब को हंसाने के लिए नाचना भी पड़ता है
यूं ग़रूर-ए-तकब्बुर किया नहीं जाता
महबुब परेशान-हाल हो तो गले लगाओ
यूं तन्हा छोड़ा नहीं जाता-
एक बात का ज़वाब दो
क्या आप में भी शायर की रूह
रात के 12 बजे बाद जागती है
😅😅-
इस दुनियां में ऐसा इंसान जिसे हमारा सुखी रहना पसन्द नहीं आया
साइंटिस्ट
-