Anita Singh  
1.3k Followers · 110 Following

Wish me on 15th november .
Joined 15 September 2021


Wish me on 15th november .
Joined 15 September 2021
AN HOUR AGO

दृष्टि सबको मिली हुई है
बस नज़र-नज़र का अंतर है
समझ भी सबको देता मालिक
बस समझ समझ का फेर है
कोई कम में ख़ुशी मना लेता
किसी के पास बहुत अंबार लगा
फिर भी उदासी का आलम फैला
चहूँ ओर है
यही तो समझ का फेर है
झूठ को सच मानना ,सच को झूठ
हरेक की आँख पर लगा कौन सा नम्बर है
यही समझ का फेर है
दौड़े सब क्या-क्या कमाने को
इज़्ज़त दौलत मान शोहरत
इन सबके लिए रोये तड़पे बहुत
"अनिता " जाता हर कोई खाली ही है
हाँ ,यही समझ का फेर है
जाग सके तो मनवा जाग ।

-


AN HOUR AGO

सिरदर्द की वजह क्या है कुछ तो बताओ
मैं ही हमदर्द हूँ तुम्हारा ,मुझे ही दवा बनाओ

-


17 HOURS AGO

जब मैंने पहली बार साँड़ देखा

-


19 HOURS AGO

कायनात में सब कुछ महदूद हो सकता है
बस असीम तो केवल ख़ुदा होता है

-


YESTERDAY AT 14:23

अगर हमारे लफ्ज़ महकते हैं
तभी जीवन भी महकता है

-


YESTERDAY AT 13:18

तुझ संग मन शांत ही शांत है
साथ हो पिया अगर तभी बसन्त है

-


YESTERDAY AT 10:26

ज़िन्दगी ढल रही है
और मुहब्बत जवां हो रही है

-


YESTERDAY AT 10:19

यूँ तो दिल सबके पास है
सबकी बात का असर कहाँ होता है
दिल से दिल जुड़ा हो जिनका
वही एक दूजे की खबर रखता है
दिल की बातें दिल तक पहुँचती हैं
दिमाग़ से की खुराफातें बुद्धि में समाती हैं
तभी तो बुद्धि से तर्क वितर्क कुतर्क होता है
भक्ति में परिवार में केवल दिल ही लगाइए
बाकी संसार दिमाग़ से चलाइए
यही सदगति का सुमार्ग होता है
"अनिता " चेतनता बहुत जरूरी है आज कल
मार्ग में हर अजनबी जो मिलता है
दिल की बातें दिल ही समझे बेहतर है

-


1 MAY AT 14:07

हुस्न तो निखरा है आपका लाजवाब
मेरी मुहब्बत का भी मिल नहीं सकता हिसाब

-


1 MAY AT 14:04

जब सिर्फ शिकायत ही करते थे





शुकराने की ही बात कहते है

-


Fetching Anita Singh Quotes