Anita Singh  
1.5k Followers · 123 Following

Joined 15 September 2021


Joined 15 September 2021
AN HOUR AGO

या रब जानता है या हम खुद
बाहर वाले केवल अनुमान लगाते हैं
जीवन सरल है सहज है "अनिता "
हम ही बेकार में मन को उलझाते हैं
मन को नियंत्रण में रखा ज्ञानी जनों ने
तभी आत्म पथ पर वो निरंतर चल पाते हैं

-


AN HOUR AGO

ज़िन्दगी ना मिलेगी दुबारा
ये अमृत कलश है मित्रों
प्रेम से करना है गुजारा

-


8 HOURS AGO

ज्यादा उलझनों में मत रहा करो
जीवन का बहाव सदा सरलता में है

-


8 HOURS AGO

समंदर सा गहरा हर ख़याल जो हो गया
तबियत से वो बंदा बैरागी ही हो गया

मन समंदर सम गहरा अति गहरा
उतरकर इसमें अस्तित्व ही बदल गया

हर ख़याल अपना रंग जमाने लगता
मैं ही अब कुछ बेरंग सा हो गया

जमाने के संग अब भी चल रहा हूँ "अनिता "
पर कसम से मेरा जीवन ठहराव बन गया

-


23 HOURS AGO

मिले जो तू तो पुछू
दो गुलाब पर काँटे ज्यादा क्यों हैं
पता है तू हँसकर यही कहेगा
"अनिता " खुशबू संग हम मिले तो हैं

-


23 HOURS AGO

आते जाते ही रह गए परछाइयां कैसे मिलती
ये दिल की तख्ती है "अनिता " जल्दी नहीं धुलती

-


YESTERDAY AT 22:06

गुलों का खिलना कौन तय कर पाया है
तेरे शहर में "अनिता " तेरा पता लिए खड़े है

-


YESTERDAY AT 21:26

परमात्मा की बनाई सृष्टि में कुछ भी गलत नहीं है
हर वजूद अपने कारण के साथ उतपन्न हुआ है
पांच विकार बेशक़ हैं तो आत्मा भी है
पर वो खुद को भूली हुई है
मन राजा बनकर अनियंत्रित घूम रहा है
इसलिए दुनिया तो अपनी जगह ठीक है
बस "अनिता " हमने गलत चश्मा पहन लिया है

-


YESTERDAY AT 20:23

तब अथाह शक्ति का द्वार खुलता है
सुकून और शान्ति का साम्राज्य दिखता है
अपने मन को तू जानती है "अनिता "
तभी ये परम साधक बनता है
वरना संसार कहता है ये केवल बाधक है

-


YESTERDAY AT 20:20

वक़्त की दलील बड़ी पक्की होती है
"अनिता " जरा संभलकर इससे चालाकी करना

-


Fetching Anita Singh Quotes