तुम्हें भूल पाना,
यूं तन्हा रह पाना.....
, किसी और से दिल लगाना.......
मेरे बस में नहीं.....-
ऐ दोस्त तुम जैसा कोई प्यारा नहीं है....
तुम्हारे सिवा हमारा कोई सहारा नहीं है.....
यूं तो दुनियां में बहुत से लोग मिलते बिछुड़ते हैं,
पर एक पल के लिए भी तुम से दूर रहना हमें गवारां नहीं हैं....-
किसका रस्ता देख रहा है ए दिल अब कोई नहीं लौट के आने वाला...
.... बीत गया वो वक़्त जब था कोई तेरा भी चाहने वाला.....-
बहुत कोशिश की हमने अपने ज़ख्म छुपाने की,
मगर ना जाने कब ये छुपा आंसू हमारे दुःख की कहानी बोल पड़ा.....-
आज एक झूठ ही कह दो तुम "तुम्हारी याद आती है "....
तुम्हारा कुछ ना जाएगा, मगर इन बातों पर हमारी जान जाती है.......-
उसने दोस्ती का हक़ कुछ इस तरह से अदा किया,
बेवजह किसी बात के उसने मुझे खुद से जुदा किया......
-
मंजिल पर पहुंचने पर भी ये सफर अधूरा है क्योंकि तेरा साथ जो नहीं...
इन हाथों में तेरा हाथ जो नहीं.....-
Tell them right now
If u love someone,
Never let them down
And make a constant
Countdown...-
You
Gone is the era of,
Infinite you
Gone is the era of,
Promisis and....
The love and lies for you...
-
जब सब खुदगर्ज थे मेरे लिए अब मैं भी सब जैसी होने लगी हूँ ...
वो दिन गए जब सब पास थे अब मैं भी अकेले रहना सीख गईं हूँ....-