घर के बटवारा में तो
घर की नीव के साथ-साथ
रिस्तो में भी कामजोरी आने लगी है
हर कोई अपना हिस्से की
ईट को लेकर जा रहा है-
Teri meri kahani hai
barsho purani
माली को फूल पसंद है
शायर को शायरी पसंद है
शराबी को शराब पसंद है
और मुझे तो तेरी गर्लफ्रेंड पसंद है-
The best makeup 💄is a smile ☺
The best clothes👔 is confidence 👩⚖️
The best jewellery 💍is modesty 👩
The best medicine💊 is a positive mind 🧠-
जिस ख़ुशी के लिए तरसती है दुनिया
वो ख़ुशी तुम्हें पूरी जिंदगी मिले
पूरी उमर आपको प्यार ही प्यार मिले
हर एक कदम पर तुम्हें खुशियों की बहार मिले-
हाथ मेरा पहले भी छोटा था
और अब भी छोटा सा ही है
पहले खुशियाँ अपनाने में चीज़ें खो जाती थीं
और अब चीज़ें अपनाने में खुशियाँ खो जाती हैं-
जिंदगी में कभी वक्त मिले तो
नाराज होकर देख लेना
कोई मनाने वाला है
भी कि नहीं तुम्हें-
खुद की नजर साफ रखो
बाकी दुनिया की नजर ही खराब है
बेचारे लोगों को साफ साफ दिखता ही नहीं है
उनको चश्मा दे देना देखने के लिए-
ये जिंदगी पूरी किस्मत से चलती है
नहीं तो दिमाग से चलती है
तो बिरबल बादशाह बना हुआ होता है-