Anita Prajapati   (Anita Prajapati)
101 Followers · 1 Following

Wish me 26th may
Teri meri kahani hai
barsho purani
Joined 29 January 2020


Wish me 26th may
Teri meri kahani hai
barsho purani
Joined 29 January 2020
27 MAY AT 23:09

घर के बटवारा में तो
घर की नीव के साथ-साथ
रिस्तो में भी कामजोरी आने लगी है
हर कोई अपना हिस्से की
ईट को लेकर जा रहा है

-


27 MAY AT 22:48

माली को फूल पसंद है
शायर को शायरी पसंद है
शराबी को शराब पसंद है
और मुझे तो तेरी गर्लफ्रेंड पसंद है

-


26 MAY AT 18:58

No need to luxury life
but I want only happy life with you ❤

-


22 MAY AT 19:41

The best makeup 💄is a smile ☺
The best clothes👔 is confidence 👩‍⚖️
The best jewellery 💍is modesty 👩
The best medicine💊 is a positive mind 🧠

-


20 MAY AT 16:08

सबकी जिंदगी में दर्द है
बस कोई लिख रहा है
और कोई उसे पढ़ रहा है

-


16 MAY AT 11:54

जिस ख़ुशी के लिए तरसती है दुनिया
वो ख़ुशी तुम्हें पूरी जिंदगी मिले

पूरी उमर आपको प्यार ही प्यार मिले
हर एक कदम पर तुम्हें खुशियों की बहार मिले

-


9 MAY AT 14:08

हाथ मेरा पहले भी छोटा था
और अब भी छोटा सा ही है


पहले खुशियाँ अपनाने में चीज़ें खो जाती थीं
और अब चीज़ें अपनाने में खुशियाँ खो जाती हैं

-


29 APR AT 2:32

जिंदगी में कभी वक्त मिले तो
नाराज होकर देख लेना

कोई मनाने वाला है
भी कि नहीं तुम्हें

-


29 APR AT 1:35

खुद की नजर साफ रखो
बाकी दुनिया की नजर ही खराब है


बेचारे लोगों को साफ साफ दिखता ही नहीं है
उनको चश्मा दे देना देखने के लिए

-


29 APR AT 1:28

ये जिंदगी पूरी किस्मत से चलती है
नहीं तो दिमाग से चलती है
तो बिरबल बादशाह बना हुआ होता है

-


Fetching Anita Prajapati Quotes