Anita Pal   (Freebird)
167 Followers · 86 Following

Joined 8 April 2018


Joined 8 April 2018
27 JUL 2023 AT 16:09

Sometimes life becomes violent to you, you have to be cruel to survive it.

-


14 JUL 2023 AT 4:06

जिंदगी और मौत के बीच में एक छोटा सा लम्हा है, जिसे जीने की जद्दोजहद कभी खत्म ही नहीं होती
— % &— % &

-


3 JUL 2023 AT 0:56

जैसे झरने से झरता पानी ढूंढ ही लेता है रास्ता नदी में मिलने का, कल कल बहती नदी ढूंढ ही लेती है रास्ता सागर में मिलने का, ठीक वैसे ही मैं भी एक दिन ढूंढ ही लूंगी रास्ता तुझसे मिलने का

-


1 JUL 2023 AT 10:53

अब तो हर सुबह तेरे ख्याल से जगती है,रात तेरे आगोश में सोने को मचलती है, दिन तेरी खुशबू को ढूंढने को जंगल में भटक शाम में ढल जाता है, कुछ यूं मेरे दिन और रात की बसर होती है

-


30 JUN 2023 AT 23:35

हमें बनारस जीना है तुम्हारे साथ,
हर घाट पर ठहरना है तुम्हारे साथ,
गंगा की लहर की तरह बहना है तुम्हारे साथ,
अस्सी घाट पर मोहब्बत करनी है तुम्हारे साथ, मणिकर्णिका घाट पर जिंदगी के साथ मोहब्बत का भ्रम तोड़ना है तुम्हारे साथ, बहुत कुछ जीना है बनारस में तुम्हारे साथ.............

-


21 JUN 2023 AT 22:08

जी भर कैसे जिया जा सकता है उसके साथ, जिससे कभी जी भरता ही नहीं

-


17 JUN 2023 AT 16:50

कितना कुछ है जो दिल तुमसे कहना चाहता है
कितना कुछ है जो दिल तुमसे सुनना चाहता है
तुम हो कि हर बात को हंस के टाल देते हो
हर बात पर व्यावहारिकता का ज्ञान देते हो
खुद ही खुद की कही बातों का खंडन करते हो
इक पल दूर सपनों के आसमां में उड़ने की बात करते हो
दूजे ही पल सपनों को हकीकत के धरातल पर पटक देते हो
इक पल अबोध बच्चे की तरह मेरे सीने से चिपक मुझमें छुप जाते हो
तो दूजे ही पल सशक्त पुरुष बन मुझमें अहसास जागते हो

-


14 JUN 2023 AT 0:30

जब मैं इश्क करूंगी तो बस इश्क करूंगी, हर सीमा के परे जाकर इश्क करूंगी, हर बंधन से मुक्त होके इश्क करूंगी, मैं राधा सा प्रेम करूंगी, मैं मीरा सा इंतजार करूंगी, मैं सती अनसुइया सा समर्पण करूंगी, जब मैं इश्क करूंगी तो हर रीति रिवाज से परे जाके इश्क करूंगी, जब मैं इश्क करूंगी तो बस इश्क करूंगी

-


9 JUN 2023 AT 9:42

समय रहते दिल की बात कह देना

-


6 JUN 2023 AT 11:26

ये थोड़ी देर और ठहर जाने की चाह, ये थोड़ा और पाने की चाह कभी खत्म क्यों नहीं होती

-


Fetching Anita Pal Quotes