सच्चाई का पता जब तक लगता है
तब तक अफ़वाह पूरे मुहल्ले में घूम लेती हैl
-
इच्छा
मुझे भी उसके साथ अपना घर बसाना था,
मगर गालियाँ की बौछार के साथ नहीं
अपनों के आशीर्वाद के साथ ।-
ये बंदे
हौसला तू खुद पे रख,
तोड़ने के लिए लोग है l
तू अपने क़दमों को आगे बढ़ाते जा,
पीछे खींचने के लिए लोग है l
अपने जिंदगी में खुश रहना सीख,
रुलाने के लिए लोग है l
तू खुद अपने आप से प्यार कर,
नफ़रत करने के लिए लोग है l
निकालना है समय तो अपने लिए निकाल,
बर्बाद करने के लिए लोग है l-
तो
तेरी दूरियों में भी नजदीकियाँ महसूस होती थी
तेरी खामोशियाँ से भी बाते हो जाया करती थी
लेकिन अब
सिर्फ दूरियाँ और खामोशियाँ है 😔
-
क्या खबर थी की तुम अचानक जुदा हो जाओगे
कभी मरते थे मुझ पर
आज किसी ओर पे फ़िदा हो जाओगे
एक तुझे ही चाहा था
अपनी जान से बढ़कर
ये सोचा नहीं कि मेरे लिए सज़ा बन जाओगे
मैं नहीं पूछूँगी तुमसे मुझे छोड़ने की वजह
मेरे ये पूछने से तुम खफ़ा हो जाओगे
मैं तो इसी में खुश हूँ कि तुम खुश हो
वरना हाथ उठा लूँ दुआ के लिए
तो अभी तुम मेरे हो जाओगे-
रिश्ता कड़वा बोलने से कहीं ज्यादा
समय न देने से टूट जाता है।।।-
Paise aur position milte hi sbka rang badalte dekha hai maine
apno se muh mod dusro ko gale lagate dekha hai maine-
दोस्तों के झुंड में दुश्मन का होना जरुरी है
ताकि आपकी कामयाबी की खबर
दूसरे लोगों तक पहुँच सके-