Anita kumari Mehta   (Anu)
25 Followers 0 Following

Joined 27 November 2018


Joined 27 November 2018
17 APR 2024 AT 16:54

सच्चाई का पता जब तक लगता है
तब तक अफ़वाह पूरे मुहल्ले में घूम लेती हैl

-


3 JUL 2021 AT 12:22

इच्छा
मुझे भी उसके साथ अपना घर बसाना था,
मगर गालियाँ की बौछार के साथ नहीं
अपनों के आशीर्वाद के साथ ।

-


1 JUL 2021 AT 21:18

ये बंदे
हौसला तू खुद पे रख,
तोड़ने के लिए लोग है l
तू अपने क़दमों को आगे बढ़ाते जा,
पीछे खींचने के लिए लोग है l
अपने जिंदगी में खुश रहना सीख,
रुलाने के लिए लोग है l
तू खुद अपने आप से प्यार कर,
नफ़रत करने के लिए लोग है l
निकालना है समय तो अपने लिए निकाल,
बर्बाद करने के लिए लोग है l

-


28 JUN 2021 AT 21:33

तो
तेरी दूरियों में भी नजदीकियाँ महसूस होती थी
तेरी खामोशियाँ से भी बाते हो जाया करती थी
लेकिन अब
सिर्फ दूरियाँ और खामोशियाँ है 😔


-


27 JUN 2021 AT 21:07

क्या खबर थी की तुम अचानक जुदा हो जाओगे
कभी मरते थे मुझ पर
आज किसी ओर पे फ़िदा हो जाओगे
एक तुझे ही चाहा था
अपनी जान से बढ़कर
ये सोचा नहीं कि मेरे लिए सज़ा बन जाओगे
मैं नहीं पूछूँगी तुमसे मुझे छोड़ने की वजह
मेरे ये पूछने से तुम खफ़ा हो जाओगे
मैं तो इसी में खुश हूँ कि तुम खुश हो
वरना हाथ उठा लूँ दुआ के लिए
तो अभी तुम मेरे हो जाओगे

-


24 JUN 2021 AT 16:30

इस कदर हुए
कभी अपने सपनों को पंख न दे पाए।

-


23 JUN 2021 AT 12:26

रिश्ता कड़वा बोलने से कहीं ज्यादा
समय न देने से टूट जाता है।।।

-


22 JUN 2021 AT 13:33

हमने अपने कदमों को आगे बढ़ाया था
पर न चाह कर भी फिसल गए।

-


22 JUN 2021 AT 0:04

Paise aur position milte hi sbka rang badalte dekha hai maine
apno se muh mod dusro ko gale lagate dekha hai maine

-


19 JUN 2021 AT 14:21

दोस्तों के झुंड में दुश्मन का होना जरुरी है
ताकि आपकी कामयाबी की खबर
दूसरे लोगों तक पहुँच सके

-


Fetching Anita kumari Mehta Quotes