Anita Dahiya   (Anita Dahiya)
408 Followers · 39 Following

read more
Joined 4 June 2020


read more
Joined 4 June 2020
20 HOURS AGO

ज़िन्दगी के राज अनसुलझे अनजाने

-


11 MAY AT 21:34

धूल दुश्मन को हम चटा देंगे
आज फिर ख़ाक में मिला देंगे

आज फिर देश ने पुकारा है
आज दुश्मन का सिर नवा देंगे

सरहदों पर ये बात आई है
देख दुश्मन को ख़ुद सज़ा देंगे

बेवजह ना किसी को छेड़ेंगे
बात ख़ुद पे लगी मिटा देंगे

प्यार से जो मिलोगे तुम हमसे
तेरे कदमों में सिर झुका देंगे

बात दिल पे अनु चुभी कैसी
नाम दिल पे नया लिखा देंगे

-


11 MAY AT 18:42

दूर रहकर माँ की क़दर समझ आयी
पास थी तो भोली माँ बिसराई
आज माँ बनकर माँ को समझ पायी
दिल भर आता माँ को ही ना पढ़ पायी

-


4 MAY AT 18:34

कहने को तो मुस्कुराते बहुत हैं
ग़म तहज़ीब से छुपाते बहुत हैं

-


3 MAY AT 22:02

तुम ना होते तो क्या ही ये ज़िन्दगी होती
ज़िन्दगी होती पर जिस्म में जान नहीं होती

-


3 MAY AT 21:42

आज फिर इश्क़ ने करवट ले ली
तेरी चाहत ने सारी कायनात ले ली

-


3 MAY AT 21:39

तेरे शब्दों से ज़्यादा तेरे मौन को पढ़ा मैंने
एक नया सफ़ा ज़िन्दगी का गढ़ा मैंने !!

-


2 MAY AT 22:10

तुम निःशब्द रहकर बहुत कुछ कह जाते हो
एहसास -ए-तमन्ना ज़िन्दगी में जगा जाते हो

-


2 MAY AT 22:00

लिखने को लिख दूं मुक़म्मल तुमको
पर तेरे वज़ूद की इम्तहाँ नहीं कोई!!

-


2 MAY AT 21:57

हमें दिल से अपने हटाने लगे हैं।
किसी और से दिल लगाने लगे हैं।।

सुनाते सुनाते सहर हो गई है।
सुनाकर सभी को सताने लगे हैं।।

सुहाना सफ़र है बड़ा ज़िंदगी का।
नए आज सपने सजाने लगे हैं।।

कहाँ अब गया भाइचारा सभी का।
वहीं खून सबका बहाने लगे हैं ।।

कभी जो निकलते नहीं सामने से।
नज़र से नज़र वो मिलाने लगे हैं।।

चलो दूर जाकर रहेंगे अकेले।
नया खेल अनु अब रचाने लगे हैं।।

-


Fetching Anita Dahiya Quotes