Anita Biswal   (AnitaBiswal..✍️)
184 Followers · 134 Following

Few words from my heart ❤️........
⭐Welcome to my sayari world ⭐
Joined 10 March 2021


Few words from my heart ❤️........
⭐Welcome to my sayari world ⭐
Joined 10 March 2021
1 SEP AT 22:50

सारे जहां कि न जाने कितने बातें
जो तुमसे कहना है ......
दिल में छुपी लाखों जज़्बाते
जो तुम्हें महसूस कराना है ......
इश्क मोहब्बत ख़्वाहिशों कि आगोश में
ग़म हो या खुशी चाहे दर्द मिले या सुकून
जिंदगी कि हर इक पन्नों में
तेरे संग नाम जो लिखना है......

हर एक ख़्वाब में तो जिक्र है तेरा
पर हकीकत की सफ़र तेरे संग चलना है ......
माना कि मिलों कि दूरियां है बहुत
पर इस दिल को फिक्र सिर्फ तेरा ही करना है ......
वक्त कि कशमकश में
लिखी हुई वो नज़्मे हो या चाहे गजल
तेरे संग हर इक को पंक्ति गुनगुनाना है ......

-


19 APR AT 6:42

🌿💐आज की सुबह में कुछ तो खास है
पुराने ख्यालों में नया कुछ अहसास है💐🌿

-


22 JAN 2024 AT 13:43

हवाओं में श्री राम
फिजाओं में श्री राम
सागर से लेकर गागर तक
हर एक कण में श्री राम
बरसों की थी इंतज़ार
आज घर आए हैं प्रभु श्री राम

-


7 JAN 2024 AT 22:40

अच्छा लगता है💞......
तेरी हर सफ़र में साथ होना

अच्छा लगता है💞......
तुमसे हर बात का जिक्र करना

अच्छा लगता है💞......
हर खयालों में तुम्हें महसूस करना

अच्छा लगता है💞......
तेरी बाहों में खुद को महफूज रखना

-


6 JAN 2024 AT 21:07

सुनो
शायद तुम्हारे लिए कुछ नहीं
पर मेरे लिए यह प्रेम........
सांसों की बहती धारा है

-


4 JAN 2024 AT 23:30

मैं
पलटता हूं अपनी जिंदगी की सारे पन्ने
ढूंढती हूं एक कड़ी
जो जिंदगी को एक पल की सुकून दे जाए

-


3 JAN 2024 AT 23:14

कितना मुश्किल है
य मुहब्बत.......का सफ़र💞
साथ मिलता नहीं
सिर्फ यादें....रह जाता हैं उम्र भर💞

-


2 JAN 2024 AT 23:55

🌺कुछ समझ नहीं आता
नाराज़गी है या गुस्सा.....

🌺तुमसे चाहत है या
अधूरी कहानी का हिस्सा.....

🌺क्या अब नफ़रत करने लगी हूं
या आज भी जिंदा है मुहब्बत का किस्सा.....

-


1 JAN 2024 AT 22:48

बात करने के लिए बहुत सारे लोग है
पर दिल का हाल समझ सके ऐसा कोई पास नहीं 🌺

-


31 DEC 2023 AT 23:48

सिर्फ दीवारों पर लटके कैलेंडर को
बदल कर ही नया साल आता है

पर आज भी घरों की सोच है
जो सालों से परंपरा की घूंघट में बंधी है

🌱🦋🌱

-


Fetching Anita Biswal Quotes