Anita Biswal   (AnitaBiswal..✍️)
184 Followers · 134 Following

Few words from my heart ❤️........
⭐Welcome to my sayari world ⭐
Joined 10 March 2021


Few words from my heart ❤️........
⭐Welcome to my sayari world ⭐
Joined 10 March 2021
19 APR AT 6:42

🌿💐आज की सुबह में कुछ तो खास है
पुराने ख्यालों में नया कुछ अहसास है💐🌿

-


22 JAN 2024 AT 13:43

हवाओं में श्री राम
फिजाओं में श्री राम
सागर से लेकर गागर तक
हर एक कण में श्री राम
बरसों की थी इंतज़ार
आज घर आए हैं प्रभु श्री राम

-


7 JAN 2024 AT 22:40

अच्छा लगता है💞......
तेरी हर सफ़र में साथ होना

अच्छा लगता है💞......
तुमसे हर बात का जिक्र करना

अच्छा लगता है💞......
हर खयालों में तुम्हें महसूस करना

अच्छा लगता है💞......
तेरी बाहों में खुद को महफूज रखना

-


6 JAN 2024 AT 21:07

सुनो
शायद तुम्हारे लिए कुछ नहीं
पर मेरे लिए यह प्रेम........
सांसों की बहती धारा है

-


4 JAN 2024 AT 23:30

मैं
पलटता हूं अपनी जिंदगी की सारे पन्ने
ढूंढती हूं एक कड़ी
जो जिंदगी को एक पल की सुकून दे जाए

-


3 JAN 2024 AT 23:14

कितना मुश्किल है
य मुहब्बत.......का सफ़र💞
साथ मिलता नहीं
सिर्फ यादें....रह जाता हैं उम्र भर💞

-


2 JAN 2024 AT 23:55

🌺कुछ समझ नहीं आता
नाराज़गी है या गुस्सा.....

🌺तुमसे चाहत है या
अधूरी कहानी का हिस्सा.....

🌺क्या अब नफ़रत करने लगी हूं
या आज भी जिंदा है मुहब्बत का किस्सा.....

-


1 JAN 2024 AT 22:48

बात करने के लिए बहुत सारे लोग है
पर दिल का हाल समझ सके ऐसा कोई पास नहीं 🌺

-


31 DEC 2023 AT 23:48

सिर्फ दीवारों पर लटके कैलेंडर को
बदल कर ही नया साल आता है

पर आज भी घरों की सोच है
जो सालों से परंपरा की घूंघट में बंधी है

🌱🦋🌱

-


31 DEC 2023 AT 23:16

गमों को भुलाकर मुस्कराना है जिंदगी🌼

फुल बनकर कांटों के बिच खिलना है जिंदगी🌸

जीत हो या हार खुशियां मनाना है जिंदगी🌼

गैरों के बिच अपनापन बिखरना है जिंदगी🌸

-


Fetching Anita Biswal Quotes