टूटे हुए अरमानों के एहसास है ,
उन एहसासों में छुपे कई जज़्बात है,
और anie जज्बातों से बिखरी हुई दास्तान है।
-
जन्मदिन आया है आप का,
लाया है संग खुशियों की सौगात,
क्योंकि किए है आपने पूरे जिंदगी के 50 साल।
जिंदगी में मिले ढेरों खुशियां,
और प्यार मिले बेशुमार,
क्योंकि किए है आपने पूरे जिंदगी के 50 साल।
कभी ना हो आप जीवन में उदास,
मिले आपको आशा का अदभुत प्रकाश,
क्योंकि किए है आपने पूरे जिंदगी के 50 साल।
करती है anie यही प्रार्थना,
पूरी हो आपकी मनोकामना,
जीवन में मिले धन अपार,
खिलखिलाए हमेशा आप का संसार,
और रहे हमेशा दोस्तों का प्यार बरकरार,
क्योंकि किए है आपने पूरे जिंदगी के 50 साल।
- 🌹मेरे अल्फाज🌹-
तुमने हमको चाहा,
यह तुम्हारी चाहत थी।
पर anie ने भी तुमको ही चाहा,
यह तुम्हारी चाहत की ही तो करामात थी।-
तुझे देखते ही ये चेहरा
कुछ यूं खिल 🥰जाता है,
जैसे तेरे होने से anie को,
सब कुछ मिल जाता है..-
*एक – सच्चाई!*
*एक – कल्पना!*
*एक – अहसास!*
*एक – खूबसूरती!*
*एक – ताजगी!*
*एक – सपना!*
*एक – आस्था!*
*एक – विश्वास!*
*यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!*
HAPPY NEW YEAR 🎊🎉2023-
कम्बखत तेरी दोस्ती में क्या जादू हैं
कि anie के दुःख डर के भागने लगे हैं।-
तुमने जिंदगी सवारी
मेरी हर कमी अपनाकर।
ठुकरा दिया था जो सबने
बेकार सी समझकर।
छोडा ना साथ मेरा
किसी भी तूफान के डर से।
हिम्मत बढ़ाई हमेशा
आगे ही तुमने बढ़ कर।
कैसे करू मैं सजदा
मुझे कुछ समझ न आए।
anie मांगे यही दुआ
हर जन्म तुझ को ही दोस्त पाऊं🙏🏾🙏🏾-
न कल हम होंगे ,ना ही कोई हमारा आसमां होगा ;
होगा तो बस anie लोगों के 💖 में बसा ;
हमारी हसीं यादों का संसार होगा।
-
कुछ जिंदगी के हालातों ने;
कुछ अपनों के जज़्बातों ने;
जो जीने की आस खत्म की;
anie अब ज़िंदगी जिंदगी सी लगने लगी;
बस एक तेरे कारण।
-
नहीं तमन्ना हमें मरने के बाद ताजमहल सी ;
बस जीते जी anie जिंदगी में पनाह चाहिए।
-