आपकी एक आहट
पाने के लिए घंटों
जागते हैं हम,
उस एक आहट में
अपनी जिंदगी को
खोजते हैं हम,-
1. Don't break your promise just because of undesirable re... read more
जिन्दगी की आंधियों में
उसकी लौ 🔥 को बुझने से
बचाया है मैंने,
इतना आसान कहां होता है
लौ 🔥 को आंधियों से बचाना
उसको बचाने के लिए
अपने हाथों को भी
जलाया है मैंने,
उम्मीद तो थी कि वो
मेरे जले हुए हांथों को
आकर चूम लेगा
मगर अफसोस मेरे जले हुए
हांथों को देखकर
उसको अपनी जिंदगी से
गंवाया है मैंने,-
खुदा का दिया हुआ
सबसे नायाब तोहफा हो तुम,
बदनसीबी और खुशनसीबी
के बीच का
आखिरी मौका हो तुम,
❤️❤️❤️-
मैं
तुमको सामने रख के,
कविता खुद ब खुद
बन जाती है
तुमको ध्यान में रख के,
❤️❤️❤️-
इस तरह बस गया है
तू मेरे मन में
राधा बसती है जैसे
कान्हा के मन में-
यूं मलाल रखकर दिल में
जो है आपके पास उसको
हर पल में बेज्जत करते नहीं
गर भरोसा है उस पर तो
यूं दिल में मलाल रखते नहीं-
दुआएं भी आपकी
दवाएं भी आपकी ।
जो हम बच गए तो
ये जिंदगी भी आपकी ।।
❤️❤️❤️-
यूं तो पाने के लिए
बहुत कुछ है इस जहां में,
मगर आपसे ज्यादा जरूरी
कुछ भी नहीं है इस जहां में,,
❤️❤️❤️-
जब भी मैं सोचने बैठता हूं
तुम्हारे बारे में...
कभी सर्दी की गुनगुनी
धूप सी नजर आती हो तुम,
कभी गर्मी में बगीचे की
छांव सी नजर आती हो तुम,
कभी मेरी जिंदगी को बारिश की
बूंदों सी ठंडक पहुंचाती हुई
नजर आती हो तुम,
मेरी जिंदगी का हर लम्हा
खूबसरत बनाती हो तुम,
❤️❤️❤️-
संभलकर कदम रखना नहीं आता
जो बढ़ गए एक बार कदम हमारे
फिर पीछे मुड़कर देखना नहीं आता
जब बात हो साथ निभाने की
फिर नफा नुकसान देखना नहीं आता-