Anit The writer   (Killer...✍️)
275 Followers · 29 Following

read more
Joined 2 March 2019


read more
Joined 2 March 2019
9 DEC 2021 AT 23:40

आपकी एक आहट
पाने के लिए घंटों
जागते हैं हम,
उस एक आहट में
अपनी जिंदगी को
खोजते हैं हम,

-


30 AUG 2021 AT 1:02

जिन्दगी की आंधियों में
उसकी लौ 🔥 को बुझने से
बचाया है मैंने,
इतना आसान कहां होता है
लौ 🔥 को आंधियों से बचाना
उसको बचाने के लिए
अपने हाथों को भी
जलाया है मैंने,
उम्मीद तो थी कि वो
मेरे जले हुए हांथों को
आकर चूम लेगा
मगर अफसोस मेरे जले हुए
हांथों को देखकर
उसको अपनी जिंदगी से
गंवाया है मैंने,

-


22 JUL 2021 AT 9:31

खुदा का दिया हुआ
सबसे नायाब तोहफा हो तुम,
बदनसीबी और खुशनसीबी
के बीच का
आखिरी मौका हो तुम,
❤️❤️❤️

-


12 JUL 2021 AT 23:59

मैं
तुमको सामने रख के,
कविता खुद ब खुद
बन जाती है
तुमको ध्यान में रख के,
❤️❤️❤️

-


12 JUL 2021 AT 23:46

इस तरह बस गया है
तू मेरे मन में
राधा बसती है जैसे
कान्हा के मन में

-


5 JUL 2021 AT 9:41

यूं मलाल रखकर दिल में
जो है आपके पास उसको
हर पल में बेज्जत करते नहीं
गर भरोसा है उस पर तो
यूं दिल में मलाल रखते नहीं

-


5 JUL 2021 AT 8:53

दुआएं भी आपकी
दवाएं भी आपकी ।
जो हम बच गए तो
ये जिंदगी भी आपकी ।।
❤️❤️❤️

-


27 JUN 2021 AT 17:40

यूं तो पाने के लिए
बहुत कुछ है इस जहां में,
मगर आपसे ज्यादा जरूरी
कुछ भी नहीं है इस जहां में,,

❤️❤️❤️

-


28 MAY 2021 AT 21:11

जब भी मैं सोचने बैठता हूं
तुम्हारे बारे में...
कभी सर्दी की गुनगुनी
धूप सी नजर आती हो तुम,
कभी गर्मी में बगीचे की
छांव सी नजर आती हो तुम,
कभी मेरी जिंदगी को बारिश की
बूंदों सी ठंडक पहुंचाती हुई
नजर आती हो तुम,
मेरी जिंदगी का हर लम्हा
खूबसरत बनाती हो तुम,

❤️❤️❤️

-


18 APR 2021 AT 18:22

संभलकर कदम रखना नहीं आता
जो बढ़ गए एक बार कदम हमारे
फिर पीछे मुड़कर देखना नहीं आता
जब बात हो साथ निभाने की
फिर नफा नुकसान देखना नहीं आता

-


Fetching Anit The writer Quotes